चंपावत: जनपद के सबसे ज्यादा ओपीडी वाले अस्पताल लोहाघाट सीएचसी का एसडीएम ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें अस्पताल में कई खामियां मिलीं. जिस पर उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को कड़ी फटकार लगाई.
बता दें, जिलाधिकारी को लोहाघाट सीएचसी के बारे में लगातार शिकायतें मिल रही थीं. जिसके बाद जिलाधिकारी ने एसडीएम को इस बात की जानकारी दी, जिस पर एसडीएम आरसी गौतम ने लोहाघाट सीएचसी का औचक निरीक्षण किया.
पढ़ें- घोटाला: प्रधान पर गंभीर आरोप, नैनीताल HC ने सचिव पंचायती राज को किया तलब
औचक निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने देखा कि मरीजों से बाहर से दवाइयां मंगवाई जा रही है. उन्होंने दवाओं का स्टॉक भी चेक किया, जिसमें कई दवाइयां कम मिलीं. एसडीएम ने पाया कि अस्पताल में गंदगी का अंबार है. उन्होंने देखा कि अस्पताल के बेड पर हफ्तों से चादर नहीं बदली गई है. जिस पर उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को कड़ी फटकार लगाई. साथ ही उन्होंने रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजने की बात कही.