ETV Bharat / state

लोहाघाट CHC का SDM ने किया औचक निरीक्षण, व्यवस्था देख बिफरे - चंपावत न्यूज

एसडीएम आरसी गौतम ने लोहाघाट सीएचसी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उनको अस्पताल में कई खामियां देखने को मिलीं. जिस पर उन्होंने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई.

Lohaghat CHC
चंपावत
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 3:07 PM IST

चंपावत: जनपद के सबसे ज्यादा ओपीडी वाले अस्पताल लोहाघाट सीएचसी का एसडीएम ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें अस्पताल में कई खामियां मिलीं. जिस पर उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को कड़ी फटकार लगाई.

बता दें, जिलाधिकारी को लोहाघाट सीएचसी के बारे में लगातार शिकायतें मिल रही थीं. जिसके बाद जिलाधिकारी ने एसडीएम को इस बात की जानकारी दी, जिस पर एसडीएम आरसी गौतम ने लोहाघाट सीएचसी का औचक निरीक्षण किया.

लोहाघाट सीएचसी का औचक निरीक्षण

पढ़ें- घोटाला: प्रधान पर गंभीर आरोप, नैनीताल HC ने सचिव पंचायती राज को किया तलब

औचक निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने देखा कि मरीजों से बाहर से दवाइयां मंगवाई जा रही है. उन्होंने दवाओं का स्टॉक भी चेक किया, जिसमें कई दवाइयां कम मिलीं. एसडीएम ने पाया कि अस्पताल में गंदगी का अंबार है. उन्होंने देखा कि अस्पताल के बेड पर हफ्तों से चादर नहीं बदली गई है. जिस पर उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को कड़ी फटकार लगाई. साथ ही उन्होंने रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजने की बात कही.

चंपावत: जनपद के सबसे ज्यादा ओपीडी वाले अस्पताल लोहाघाट सीएचसी का एसडीएम ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें अस्पताल में कई खामियां मिलीं. जिस पर उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को कड़ी फटकार लगाई.

बता दें, जिलाधिकारी को लोहाघाट सीएचसी के बारे में लगातार शिकायतें मिल रही थीं. जिसके बाद जिलाधिकारी ने एसडीएम को इस बात की जानकारी दी, जिस पर एसडीएम आरसी गौतम ने लोहाघाट सीएचसी का औचक निरीक्षण किया.

लोहाघाट सीएचसी का औचक निरीक्षण

पढ़ें- घोटाला: प्रधान पर गंभीर आरोप, नैनीताल HC ने सचिव पंचायती राज को किया तलब

औचक निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने देखा कि मरीजों से बाहर से दवाइयां मंगवाई जा रही है. उन्होंने दवाओं का स्टॉक भी चेक किया, जिसमें कई दवाइयां कम मिलीं. एसडीएम ने पाया कि अस्पताल में गंदगी का अंबार है. उन्होंने देखा कि अस्पताल के बेड पर हफ्तों से चादर नहीं बदली गई है. जिस पर उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को कड़ी फटकार लगाई. साथ ही उन्होंने रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजने की बात कही.

Intro:लोहाघाट सीएचसी की व्यवस्थाओं को देख बिफरे एसडीएम
चम्पावत। चम्पावत के लोहाघाट सीएचसी में एसडीएम आरसी गौतम के औचक निरीक्षण में अस्पताल में कई खामियां पायी गयी। लोहाघाट सीएचसी में लोहाघाट पाटी बाराकोट के साथ पंचेश्वर क्षेत्र के मरीज इलाज कराते हैं। यह जिले का सबसे अधिक ओपीडी वाला अस्पताल है। जिलाधिकारी को कई बार अस्पताल को लेकर शिकायतें मिली। जिसके बाद उन्होंने एसडीएम गौतम को निरीक्षण करने क निर्देश दिए थे। औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि मरीजों से बाहर से दवाइयां मंगवाई जा रही हैं । उन्होंने दवाओं का स्टॉक भी चैक किया जिसमें कई दवाइयां कम मिली । एसडीएम ने पाया कि अस्पताल में गंदगी का अंबार बिखरा पड़ा है जिसे देख कर वह बहुत नाराज हुए। अस्पताल के वार्ड में लगे बैडों में कई हफतों से चादरें नहीं बदली गयी थी। एसडीएम ने सीएमस के साथ अस्पताल प्रबन्धन को कडी फटकार लगाकर जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजने की बा कही। सीएचसी लोहाघाट में कागजों में 11 डाॅक्टर तैनात हैं जिसमें से डाॅ रखोलिया पिथौरागढ और लोहाघाट में सेवाएं दे रहे हैं।
सीएचसी में डाॅ सोनाली मंडल, डॉ रविन्द्र बोहरा, डॉ चित्रलेखा, डॉ अभिलाषा कोहली, डॉ कीर्ति मेहता तैनता है। अन्या चार डाॅक्टरों को जिसमें अमित यादव, जितेंद्र जोशी, जुनैद, मंजीत सिंह, अरुण मिश्रा को दूसरी जगह अटैच किया गया है।

Body:लोहाघाट सीएचसी की व्यवस्थाओं को देख बिफरे एसडीएम
चम्पावत। चम्पावत के लोहाघाट सीएचसी में एसडीएम आरसी गौतम के औचक निरीक्षण में अस्पताल में कई खामियां पायी गयी। लोहाघाट सीएचसी में लोहाघाट पाटी बाराकोट के साथ पंचेश्वर क्षेत्र के मरीज इलाज कराते हैं। यह जिले का सबसे अधिक ओपीडी वाला अस्पताल है। जिलाधिकारी को कई बार अस्पताल को लेकर शिकायतें मिली। जिसके बाद उन्होंने एसडीएम गौतम को निरीक्षण करने क निर्देश दिए थे। औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि मरीजों से बाहर से दवाइयां मंगवाई जा रही हैं । उन्होंने दवाओं का स्टॉक भी चैक किया जिसमें कई दवाइयां कम मिली । एसडीएम ने पाया कि अस्पताल में गंदगी का अंबार बिखरा पड़ा है जिसे देख कर वह बहुत नाराज हुए। अस्पताल के वार्ड में लगे बैडों में कई हफतों से चादरें नहीं बदली गयी थी। एसडीएम ने सीएमस के साथ अस्पताल प्रबन्धन को कडी फटकार लगाकर जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजने की बा कही। सीएचसी लोहाघाट में कागजों में 11 डाॅक्टर तैनात हैं जिसमें से डाॅ रखोलिया पिथौरागढ और लोहाघाट में सेवाएं दे रहे हैं।
सीएचसी में डाॅ सोनाली मंडल, डॉ रविन्द्र बोहरा, डॉ चित्रलेखा, डॉ अभिलाषा कोहली, डॉ कीर्ति मेहता तैनता है। अन्या चार डाॅक्टरों को जिसमें अमित यादव, जितेंद्र जोशी, जुनैद, मंजीत सिंह, अरुण मिश्रा को दूसरी जगह अटैच किया गया है।

Conclusion:लोहाघाट सीएचसी की व्यवस्थाओं को देख बिफरे एसडीएम
चम्पावत। चम्पावत के लोहाघाट सीएचसी में एसडीएम आरसी गौतम के औचक निरीक्षण में अस्पताल में कई खामियां पायी गयी। लोहाघाट सीएचसी में लोहाघाट पाटी बाराकोट के साथ पंचेश्वर क्षेत्र के मरीज इलाज कराते हैं। यह जिले का सबसे अधिक ओपीडी वाला अस्पताल है। जिलाधिकारी को कई बार अस्पताल को लेकर शिकायतें मिली। जिसके बाद उन्होंने एसडीएम गौतम को निरीक्षण करने क निर्देश दिए थे। औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि मरीजों से बाहर से दवाइयां मंगवाई जा रही हैं । उन्होंने दवाओं का स्टॉक भी चैक किया जिसमें कई दवाइयां कम मिली । एसडीएम ने पाया कि अस्पताल में गंदगी का अंबार बिखरा पड़ा है जिसे देख कर वह बहुत नाराज हुए। अस्पताल के वार्ड में लगे बैडों में कई हफतों से चादरें नहीं बदली गयी थी। एसडीएम ने सीएमस के साथ अस्पताल प्रबन्धन को कडी फटकार लगाकर जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजने की बा कही। सीएचसी लोहाघाट में कागजों में 11 डाॅक्टर तैनात हैं जिसमें से डाॅ रखोलिया पिथौरागढ और लोहाघाट में सेवाएं दे रहे हैं।
सीएचसी में डाॅ सोनाली मंडल, डॉ रविन्द्र बोहरा, डॉ चित्रलेखा, डॉ अभिलाषा कोहली, डॉ कीर्ति मेहता तैनता है। अन्या चार डाॅक्टरों को जिसमें अमित यादव, जितेंद्र जोशी, जुनैद, मंजीत सिंह, अरुण मिश्रा को दूसरी जगह अटैच किया गया है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.