चंपावत: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चंपावत जिले के दूसरे दिन खेतीखान, पाटी और देवीधुरा चित्र का भ्रमण किया. इस दौरान सतपाल महाराज ने 15 करोड़ 88 लाख की विकास योजनाओं का लोकार्पण किया. खेतीखन भ्रमण के दौरान उन्होंने खेती खान सिद्ध मंदिर को पर्यटन सर्किट से जोड़ने और पाटी क्षेत्र में मस्टा मंदिर, देवाल शिव मंदिर और फटक शीला मंदिर को पर्यटन सर्किट से जोड़ने का आश्वासन दिया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए रोप-वे का निर्माण किया जा रहा है, जिसके तहत से पूर्णागिरि देवी मंदिर तक रोपवे परियोजना का निर्माण पीपीपी मोड में चल रहा है. देवीधुरा में केंद्र पोषित प्रदेश पर्यटन योजना के तहत हेरिटेज सर्किट के तहत 1581 लाख रुपए की लागत से पर्यटन सुविधाओं के विकास कार्यों का लोकार्पण किया. इस मौके पर सतपाल महाराज ने नैनीताल और दीवा का डांडा आदि कई स्थानों में रोपवे प्रस्तावित हैं.
महाराज ने कहा कि पर्यटन विभाग राज्य के सभी जनपदों में पर्यटन एवं तीर्थाटन की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए पौराणिक महत्व के स्थलों को चिन्हित कर उन्हें सर्किट में शामिल करने की योजना बना रहा है.
पढ़ें- कृषि कानूनों को रद्द करने के अलावा अन्य विकल्पों पर बात करें किसान : कृषि मंत्री
सतपाल महाराज ने कहा कि भारत सरकार की स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत हेरिटेज सर्किट में शामिल अल्मोड़ा स्थित कटारमल में इंटरप्रिटेशन सेंटर, लैंडस्कैपिंग साइट जागेश्वर, मां बाराही योद्धा बिल्डिंग रूल्स फॉर साइट डेवलपमेंट के तहत आठ करोड़ 90 लाख की विकास कार्य दिए गए हैं.