ETV Bharat / state

चंपावत में रोडवेज बस का ब्रेक फेल, हलक में अटकी 28 यात्रियों की जान - पिथौरागढ़ डिपो की बस

चंपावत में रोडवेज बस का ब्रेक फेल हो गया. जिससे बड़ा हादसा टल गया. हालांकि, चालक परिचालक समेत बस में सवार 8 यात्री मामूली रूप से घायल हो गए. यह बस देहरादून से पिथौरागढ़ जा रही थी.

Champawat Bus Accident
चंपावत में रोडवेज बस का ब्रेक फेल
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 5:30 PM IST

Updated : Jul 6, 2023, 10:46 PM IST

चंपावत में रोडवेज बस का ब्रेक फेल

चंपावतः उत्तराखंड परिवहन निगम की बस हादसे का शिकार होते-होते बच गई. आज देहरादून से पिथौरागढ़ जा रही रोडवेज बस का मरोड़ाखान के पास ब्रेक फेल हो गया. जिससे बस अनियंत्रित हो गई, लेकिन चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस पहाड़ी से टकरा दी. जिससे बस में सवार 28 यात्रियों की जान बच गई. हालांकि, हादसे में चालक-परिचालक समेत 8 लोग मामूली रूप से घायल हो गए.

Champawat Bus Accident
चंपावत में रोडवेज बस का ब्रेक फेल

जानकारी के मुताबिक, पिथौरागढ़ डिपो की बस संख्या UK 07 PA 2906 देहरादून से पिथौरागढ़ जा रही थी. तभी मरोड़ाखान के ढलान पर अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए. जिस कारण बस में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई, लेकिन चालक पंकज पांडे ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को किसी तरह से कंट्रोल कर पहाड़ी से टकरा दिया. जिससे बस में सवार यात्रियों की जान बच गई. पहाड़ी से बस टकराने से चालक परिचालक समेत 8 लोग घायल हो गए.
ये भी पढ़ेंः मसूरी में होटल का पुश्ता गिरा, स्कूटी हुई क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बची लोगों की जान

वहीं, हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है. गमीनत रही है कि बस खाई में नहीं गिरी, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. उधर, सूचना के बाद परिवहन निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और यात्रियों को दूसरे बस से आगे को रवाना किया.

Champawat Bus Accident
उत्तराखंड परिवहन निगम की बस हादसे का शिकार

रोडवेज बस चालक पंकज पांडे के मुताबिक, तीव्र ढलान में अचानक से बस के ब्रेक फेल हो गए थे. ऐसे में यात्रियों की जान बचाने के लिए बस को पहाड़ी से टकराना पड़ा. चालक ने बताया उन्हें बस को रोकने के लिए तीन बार बस को पहाड़ी से टकराना पड़ा. बस काफी पुरानी हो चुकी है. यात्रियों के मुताबिक, चालक अगर सूझबूझ का परिचय नहीं देता तो बड़ा हादसा हो सकता था.

चंपावत में रोडवेज बस का ब्रेक फेल

चंपावतः उत्तराखंड परिवहन निगम की बस हादसे का शिकार होते-होते बच गई. आज देहरादून से पिथौरागढ़ जा रही रोडवेज बस का मरोड़ाखान के पास ब्रेक फेल हो गया. जिससे बस अनियंत्रित हो गई, लेकिन चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस पहाड़ी से टकरा दी. जिससे बस में सवार 28 यात्रियों की जान बच गई. हालांकि, हादसे में चालक-परिचालक समेत 8 लोग मामूली रूप से घायल हो गए.

Champawat Bus Accident
चंपावत में रोडवेज बस का ब्रेक फेल

जानकारी के मुताबिक, पिथौरागढ़ डिपो की बस संख्या UK 07 PA 2906 देहरादून से पिथौरागढ़ जा रही थी. तभी मरोड़ाखान के ढलान पर अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए. जिस कारण बस में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई, लेकिन चालक पंकज पांडे ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को किसी तरह से कंट्रोल कर पहाड़ी से टकरा दिया. जिससे बस में सवार यात्रियों की जान बच गई. पहाड़ी से बस टकराने से चालक परिचालक समेत 8 लोग घायल हो गए.
ये भी पढ़ेंः मसूरी में होटल का पुश्ता गिरा, स्कूटी हुई क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बची लोगों की जान

वहीं, हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है. गमीनत रही है कि बस खाई में नहीं गिरी, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. उधर, सूचना के बाद परिवहन निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और यात्रियों को दूसरे बस से आगे को रवाना किया.

Champawat Bus Accident
उत्तराखंड परिवहन निगम की बस हादसे का शिकार

रोडवेज बस चालक पंकज पांडे के मुताबिक, तीव्र ढलान में अचानक से बस के ब्रेक फेल हो गए थे. ऐसे में यात्रियों की जान बचाने के लिए बस को पहाड़ी से टकराना पड़ा. चालक ने बताया उन्हें बस को रोकने के लिए तीन बार बस को पहाड़ी से टकराना पड़ा. बस काफी पुरानी हो चुकी है. यात्रियों के मुताबिक, चालक अगर सूझबूझ का परिचय नहीं देता तो बड़ा हादसा हो सकता था.

Last Updated : Jul 6, 2023, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.