ETV Bharat / state

एसएससी ने समूह 'ग' सिपाही भर्ती में कड़े किये मानक, मैदान पर खूब पसीना बहा रहे अभ्यर्थी - Youth Welfare Department

युवाओं के लिए समूह ग में आबकारी और प्रवर्तन सिपाही की शारीरिक दक्षता परीक्षा गौरल चौड़ मैदान में तीन दिनों से चल रही है. इस शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए 1313 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए थे. जिनमें से अभी तक 129 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया है. भर्ती परीक्षा 5 दिनों तक चलगी.

5 दिनों तक चलगी आबकारी और प्रवर्तन सिपाही की शारीरिक दक्षता परीक्षा.
author img

By

Published : Jul 3, 2019, 8:26 PM IST

चंपावत: एसएससी की ओर से आयोजित समूह ग के तहत आबकारी और प्रवर्तन सिपाही की शारीरिक दक्षता परीक्षा गौरल चौड़ मैदान में तीन दिनों से चल रही है. भर्ती में सैकड़ों युवा शारीरिक दक्षता की परीक्षा देने पहुंच रहे हैं. जबकि, इस बार एसएससी की ओर से भर्ती के मानक कड़े किये गए हैं.

आबकारी और प्रवर्तन सिपाही भर्ती.

बता दें कि आबकारी सिपाही की शारीरिक दक्षता के लिए आयोग ने सेना की भर्ती से कड़े मानक तय किए हैं. युवा कल्याण, खेल और पुलिस विभाग मिलकर भर्ती आयोजित करा रहे हैं. युवाओं का कहना है कि सेना भर्ती में जहां 13 फीट लंबी कूद होती है. वहीं आबकारी भर्ती में 15 फीट की लंबी कूद रखी गई है. जिसके चलते कई युवा शारीरिक दक्षता के लिए हो रही लंबी कूद में बाहर हो रहे हैं.

ये भी पढ़े: पंतनगर एयरपोर्ट से शुरू हुई प्राइवेट हेली सेवा, एक घंटे के लिए देना होगा इतना किराया

भर्ती के नोडल जिला क्रीड़ा अधिकारी आर एस धोमी ने बताया कि शारीरिक परीक्षा के लिए युवाओं की ऊंचाई, सीने की माप, लंबी कूद, थ्रो और दौड़ संपन्न कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए 1313 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए थे. जिनमें से अभी तक 129 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया है. भर्ती परीक्षा 5 दिनों तक चलगी.

चंपावत: एसएससी की ओर से आयोजित समूह ग के तहत आबकारी और प्रवर्तन सिपाही की शारीरिक दक्षता परीक्षा गौरल चौड़ मैदान में तीन दिनों से चल रही है. भर्ती में सैकड़ों युवा शारीरिक दक्षता की परीक्षा देने पहुंच रहे हैं. जबकि, इस बार एसएससी की ओर से भर्ती के मानक कड़े किये गए हैं.

आबकारी और प्रवर्तन सिपाही भर्ती.

बता दें कि आबकारी सिपाही की शारीरिक दक्षता के लिए आयोग ने सेना की भर्ती से कड़े मानक तय किए हैं. युवा कल्याण, खेल और पुलिस विभाग मिलकर भर्ती आयोजित करा रहे हैं. युवाओं का कहना है कि सेना भर्ती में जहां 13 फीट लंबी कूद होती है. वहीं आबकारी भर्ती में 15 फीट की लंबी कूद रखी गई है. जिसके चलते कई युवा शारीरिक दक्षता के लिए हो रही लंबी कूद में बाहर हो रहे हैं.

ये भी पढ़े: पंतनगर एयरपोर्ट से शुरू हुई प्राइवेट हेली सेवा, एक घंटे के लिए देना होगा इतना किराया

भर्ती के नोडल जिला क्रीड़ा अधिकारी आर एस धोमी ने बताया कि शारीरिक परीक्षा के लिए युवाओं की ऊंचाई, सीने की माप, लंबी कूद, थ्रो और दौड़ संपन्न कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए 1313 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए थे. जिनमें से अभी तक 129 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया है. भर्ती परीक्षा 5 दिनों तक चलगी.

Intro:चम्पावत। आबकारी और प्रवर्तन सिपाही भर्ती में सैकड़ों युवा शारीरिक दक्षता परीक्षा देने पहुँच रहे हैं। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से समूह ग के तहत आबकारी सिपाही और प्रवर्तन सिपाही के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा चंपावत के गौरल चौड़ मैदान में तीसरे दिन भी जारी रही।  युवा कल्याण विभाग और खेल विभाग पुलिस विभाग मिलकर भर्ती आयोजित करा रहे हैं।


Body:गोराल चौड़ मैदान में चल रही आबकारी सिपाही भर्ती में शारीरिक दक्षता में हो रही लंबी कूद ने युवाओं का दम निकाल दिया है आयोग ने भर्ती के लिए सेना भर्ती से भी कड़े मानक तय कर रखे हैं जिससे युवा शारीरिक दक्षता के लिए हो रही लंबी कूद में बाहर हो रहे हैं । युवाओं का कहना है कि सेना भर्ती में जहां 13 फीट लंबी कूद होती है वही आपकारी भर्ती में 15 फीट की लंबी कूद रखी गई है।


Conclusion:भर्ती के नोडल जिला क्रीड़ा अधिकारी आर एस धोमी ने बताया कि शारिरिक परीक्षा के दौरान ऊंचाई सीने की माप लंबी कूद थ्रो और दौड़ संपन्न कराई जा रही है उन्होंने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए 1313 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए थे। जिसमें से 129 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया या भर्ती 5 दिनों तक चलने वाली है
बाइट 1 आरएस धामी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.