चंपावत: जिले के टनकपुर में कोरोना महामारी को हराने के लिए पुलिसकर्मियों के साथ एलआईयू के कर्मचारी भी अपना योगदान दे रहे हैं. टनकपुर में स्थानीय लोगों ने कोरोना के खिलाफ इस जंग में अपना योगदान दे रहे इन्हीं कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करने के लिए पुष्प वर्षा की.
चम्पावत जिले के टनकपुर में कोरोना वॉरियर्स को आम जनता भी जगह-जगह सम्मानित कर रही है. टनकपुर में नव युवक रामलीला कमेटी के सदस्यों ने पुलिस कर्मियों, एलआईयू कर्मियों पर पुष्प वर्षा कर उनका सम्मान किया. साथ ही पुलिसकर्मियों का आभार भी जताया.
पढ़ें: BJP नेता और उनकी पत्नी का कोरोना के खिलाफ अभियान, छिड़क रहे सैनिटाइजर
टनकपुर में लोगों ने पुलिस कर्मियों पर पुष्प वर्षा के साथ-साथ "गो कोरोना गो" के नारे भी लगाये. लोगों ने पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर कोरोना को हराने का संकल्प भी लिया.
नव युवक रामलीला कमेटी के सदस्य शुभम गौड़ ने कहा कि कोरोना महामारी को हराने के लिए लॉकडाउन के बीच पुलिस और एलआईयू कर्मी लगातार ड्यूटी पर तैनात हैं. संस्था की तरफ से आज नगर में पुलिसकर्मियों पर पुष्प वर्षा कर उनका सम्मान किया.