चंपावत: जिले में हुई मूसलाधार बारिश से लोगों को तपती गर्मी से निजात मिल गई है. पहाड़ों पर पिछले तीन-चार दिनों से गर्मी बढ़ने के कारण जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ गई थी. बारिश से जंगलों में लगी आग बुझ गई और किसानों की फसलों को भी लाभ हुआ है.
पहाड़ों में पिछले कुछ दिनों से जिले में तापमान बढ़ गया था. जिसके बाद आज गुरुवार को हुई बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली. जिले में हुई बारिश के बाद से मौसम एक बार फिर खुशनुमा हो गया है.
कृषि के जानकार इस बारिश को किसानों के लिए काफी फायदेमंद बता रहे हैं. पहाड़ों में हुई बारिश से पेयजल स्रोत रिचार्ज हो जाते हैं. इसी के साथ जल संकट से भी लोगों को निजात मिली है.