ETV Bharat / state

चंपावत: भोजन माताओं के भरोसे चल रहा सरकारी स्कूल, प्रिंसिपल को किया गया निलंबित - Principal Maya Punetha suspended

चंपावत जनपद के एक विद्यालय का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद विद्यालय की प्रधानाध्यापक पर गाज गिरी है. बेसिक शिक्षाधिकारी ने प्रधानाध्यापक माया पुनेठा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Champawat
Champawat
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 10:16 PM IST

भोजन माताओं के भरोसे चल रहा बोतड़ी गांव का सरकारी स्कूल.

चंपावत: बाराकोट ब्लॉक के दूरस्थ बोतड़ी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सख्त कदम उठाया है. बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट ने विद्यालय की प्रिंसिपल माया मुनेठा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विद्यालय परिसर में धूम में क्लास लगी हुई है, बच्चे पढ़ रहे हैं. लेकिन कोई भी शिक्षक उपलब्ध नहीं है. पूरा विद्यालय सिर्फ भोजन माताओं के भरोसे चल रहा है.

मामला बाराकोट ब्लॉक के दूरस्थ बोतड़ी ग्राम के प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है, जहां नौनिहालों को पढ़ाने के लिए एक भी शिक्षक मौके पर मौजूद नहीं है. वीडियो वायरल के बारे में पूछे जाने पर चंपावत के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि विद्यालय में तीन शिक्षक तैनात हैं, जिनमें से दो अवकाश पर हैं.

ये भी पढ़ें- उत्तरकाशी में ABVP और ओम छात्र संगठन के बीच झड़प, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष घायल

विद्यालय की प्रधानाध्यापक माया पुनेठा वर्तमान में विद्यालय में एकलौती शिक्षिका हैं, उनके द्वारा ही लापरवाही बरती गई, जिसको देखते हुए उनकी सेवा का बढ़ाया गया समय तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है, अन्य छुट्टी पर गए हुए शिक्षकों को तुरंत ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

भोजन माताओं के भरोसे चल रहा बोतड़ी गांव का सरकारी स्कूल.

चंपावत: बाराकोट ब्लॉक के दूरस्थ बोतड़ी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सख्त कदम उठाया है. बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट ने विद्यालय की प्रिंसिपल माया मुनेठा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विद्यालय परिसर में धूम में क्लास लगी हुई है, बच्चे पढ़ रहे हैं. लेकिन कोई भी शिक्षक उपलब्ध नहीं है. पूरा विद्यालय सिर्फ भोजन माताओं के भरोसे चल रहा है.

मामला बाराकोट ब्लॉक के दूरस्थ बोतड़ी ग्राम के प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है, जहां नौनिहालों को पढ़ाने के लिए एक भी शिक्षक मौके पर मौजूद नहीं है. वीडियो वायरल के बारे में पूछे जाने पर चंपावत के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि विद्यालय में तीन शिक्षक तैनात हैं, जिनमें से दो अवकाश पर हैं.

ये भी पढ़ें- उत्तरकाशी में ABVP और ओम छात्र संगठन के बीच झड़प, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष घायल

विद्यालय की प्रधानाध्यापक माया पुनेठा वर्तमान में विद्यालय में एकलौती शिक्षिका हैं, उनके द्वारा ही लापरवाही बरती गई, जिसको देखते हुए उनकी सेवा का बढ़ाया गया समय तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है, अन्य छुट्टी पर गए हुए शिक्षकों को तुरंत ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.