ETV Bharat / state

नेपाल बॉर्डर पर पुलिस ने की सख्ती, चलाया चेकिंग अभियान

चंपावत में नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में बनबसा भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बनबसा बैराज चौकी पर आने जाने वालों की सख्ती से जांच की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 9, 2023, 3:05 PM IST

Updated : Jul 9, 2023, 4:11 PM IST

बनबसा बैराज चौकी पर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

चंपावत: जिले के बनबसा से लगी नेपाल सीमा में बसे महेंद्र नगर में चल रहे कसीनो में भारत से जाने वाले जुआरियों पर पुलिस ने लगाम लगाई है. नेपाल जाने वाले हर व्यक्ति की सघनता से चेकिंग की जा रही है.

चंपावत के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा द्वारा जनपद में नशे की तस्करी पर रोक लगाने और भारत से नेपाल के कैसिनो में जुआ खेलने जाने वाले लोगों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके तहत भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बनबसा बैराज चौकी पर आने जाने वालों की सघन चेकिंग की जा रही है.

बता दें बीते दिनों भारत से नेपाल के कसीनो में जुआ खेलने जाने वाले उत्तर प्रदेश के कुछ व्यापारियों से बड़ी मात्रा में भारतीय मुद्रा पकड़ी गई थी. नियमानुसार भारत नेपाल सीमा पर 25000 रुपए तक लाने ले जाने की अनुमति है. वहीं, निर्धारित रकम से ज्यादा सीमा के पार ले जाना प्रतिबंधित है. ऐसे में प्राप्त रकम को जब्त कर लिया जाता है. साथ ही रकम ले जाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाती है.

ये भी पढ़ें: दो साइबर ठगों का पर्दाफाश, 'ब्लैक फिश' के कहने पर खुलवाते थे फर्जी बैंक खाते, छोटी सी गलती से गए फंस

शारदा चौकी प्रभारी हेमंत सिंह काठयत ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सीमा पर नशे की तस्करी और कैसीनो जाने वाले जुआरियों पर नकेल कसने के सीमा पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. सीमा पार करने वाले हर एक व्यक्ति एवं वाहन की सघनता के साथ चेकिंग की जा रही है यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें: जनशक्ति को-ऑपरेटिव सोसाइटी धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार, 5 करोड़ रुपए लेकर हुआ था फरार

बनबसा बैराज चौकी पर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

चंपावत: जिले के बनबसा से लगी नेपाल सीमा में बसे महेंद्र नगर में चल रहे कसीनो में भारत से जाने वाले जुआरियों पर पुलिस ने लगाम लगाई है. नेपाल जाने वाले हर व्यक्ति की सघनता से चेकिंग की जा रही है.

चंपावत के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा द्वारा जनपद में नशे की तस्करी पर रोक लगाने और भारत से नेपाल के कैसिनो में जुआ खेलने जाने वाले लोगों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके तहत भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बनबसा बैराज चौकी पर आने जाने वालों की सघन चेकिंग की जा रही है.

बता दें बीते दिनों भारत से नेपाल के कसीनो में जुआ खेलने जाने वाले उत्तर प्रदेश के कुछ व्यापारियों से बड़ी मात्रा में भारतीय मुद्रा पकड़ी गई थी. नियमानुसार भारत नेपाल सीमा पर 25000 रुपए तक लाने ले जाने की अनुमति है. वहीं, निर्धारित रकम से ज्यादा सीमा के पार ले जाना प्रतिबंधित है. ऐसे में प्राप्त रकम को जब्त कर लिया जाता है. साथ ही रकम ले जाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाती है.

ये भी पढ़ें: दो साइबर ठगों का पर्दाफाश, 'ब्लैक फिश' के कहने पर खुलवाते थे फर्जी बैंक खाते, छोटी सी गलती से गए फंस

शारदा चौकी प्रभारी हेमंत सिंह काठयत ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सीमा पर नशे की तस्करी और कैसीनो जाने वाले जुआरियों पर नकेल कसने के सीमा पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. सीमा पार करने वाले हर एक व्यक्ति एवं वाहन की सघनता के साथ चेकिंग की जा रही है यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें: जनशक्ति को-ऑपरेटिव सोसाइटी धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार, 5 करोड़ रुपए लेकर हुआ था फरार

Last Updated : Jul 9, 2023, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.