चंपावत: आधुनिकता के दौर में साइबर अपराध भी लगातार बढ़ता जा रहा है. जनपद पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से वाहन बेचने के के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक आरोपी को हरियाणा के मेवात से दबोचा है, जबकि दूसरे आरोपी को राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार किया है.
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि स्थानीय गिरोह टटलू गैंग के यह काम करते हैं, जो सोशल मीडिया पर लोगों की आईडी हैक कर और आर्मी परसन की फर्जी आईडी बनाकर वाहन आदि बेचने के नाम पर लोगों को विश्वास में लेकर ठगी करते थे.
यह था मामला
कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर के निर्देश पर साइबर अपराध को रोकने और अपराधियों को दबोचने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था. उन्होंने बताया कि पिछले साल लोहाघाट थाना क्षेत्र को निवासी रवि मेहरा ने अज्ञात साइबर ठगों ने के खिलाफ केस दर्ज कराया था.
पढ़ें- हाईटेक हुआ डाक विभाग, जानिए कैसे काम कर रहा है स्मार्ट लेटर बॉक्स
शिकायत में रवि मेहरा ने बताया था कि उनके साथ साइबर ठगों ने ऑनलाइन स्कूटी बेचने के नाम पर गूगल पेल और फोन पे के माध्यम से 57 हजार रुपये धोखाधड़ी की गई है. इस संबंध में लोहाघाट थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 66D आईटी एक्ट के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया था. कोतवाल धीरेंद्र कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चंपावत के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था.