चम्पावत: उत्तराखंड पुलिस ने अपने 'मित्र पुलिस' के कथन को चरित्रार्थ किया. चंपावत में पुलिस द्वारा समारोह पूर्वक 200 से अधिक दिव्यांग और बुजुर्गों को समाज कल्याण से मिलने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही इस मौके पर सभी को ठंड से बचने के लिए रजाई भी बांटी.
उत्तराखंड पुलिस के इस नेक कार्य की हर तरफ प्रशंसा हो रही है. वहीं, इस मौके पर एसपी धीरेन्द्र गुन्ज्याल ने एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को पुलिस की मदद से हायर सेंटर भेजा गया. साथ ही पुलिस ने एक 8 साल की नेत्रहीन बालिका की शिक्षा का बीड़ा भी उठाया है.
ये भी पढ़ें: जनरल-ओबीसी कर्मचारियों का विरोध हुआ तेज, 20 दिसंबर को उग्र आंदोलन की चेतावनी
इस समारोह में सभी लोगों से उनकी पारिवारिक और विभागीय समस्याओं के बारे में भी पूछा गया. वहीं, समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर लोगों की समस्या का तत्काल समाधान किया गया.