चंपावत: जिले में साहसिक खेलों और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय युवाओं को पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके लिए पहले 20 युवाओं को जिला योजना के तहत प्रशिक्षित किया जा रहा है. पिथौरागढ़ की संस्था एडवेंचर लवर्स युवाओं को ये प्रशिक्षण दे रही है.
सोमवार को जिला अधिकारी एसएन पांडे ने चांडाल कोट की पहाड़ी से पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण का शुभारंभ किया. चांडाल कोट की पहाड़ी से ढकना बडोला गांव तक पैराग्लाइडर उड़ाए गए. इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण ले रहे युवाओं से बातचीत भी की. जिलाधिकारी ने बताया कि चंपावत पैराग्लाइडिंग की संभावनाओं को खोजा जा रहा है. इसमें बाणासुर का किला और चांडाल कोट की पहाड़ी को पैराग्लाइडिंग के लिए डेवलप किया जाएगा.
पढ़ें-खुशखबरी: केदारनाथ में इस साल समय से शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, अब नहीं बढ़ेगा किराया
बता दें चंपावत में पैराग्लाइडिंग के लिए विभाग स्थानीय युवाओं काे तरजीह दे रहा है. इसके जरिए विभाग रोजगार के अवसर पैदा करने के साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने की कोशिशों में लगा है. जिसके तहत यहां के 20 युवाओं को पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. पैराग्लाइडिंग सीखने के लिए युवाओं को पहले यहां पंजीकरण करवाना होगा. प्रशिक्षण देने के लिए माउंटेनरिंग संस्थान काे विभाग अपने साथ जाेड़ेगा. युवाओं काे पूरी तरह से प्रशिक्षण देने के साथ ही उन्हें इसके उपकरणों की जानकारी भी दी जाएगी.