चंपावत:टनकपुर में ठेला फड़ व्यापारियों ने स्थाई सब्जी मंडी की मांग को लेकर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा. व्यापारियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की.
नगर पालिका प्रशासन द्वारा टनकपुर के मुख्य बाजार में ठेला फड़ व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठान न लगाने देने और उनके लिए बनाई गई नई व्यवस्था लागू होने के बाद व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है. सभी व्यापारियों का कहना था कि पालिका द्वारा छोटे व्यापारियों के हितों को देखते हुए जल्द ही स्थाई सब्जी मंडी की व्यवस्था की जानी चाहिए जो कि अब तक नहीं हो पाई है.
यह भी पढ़ें-विज्ञप्ति को लेकर होमगार्ड भर्ती में जमकर हंगामा, कुछ देर रोकनी पड़ी भर्ती प्रक्रिया
व्यापारियों ने यह भी कहा कि स्थाई सब्जी मंडी न होने से रोज ठेला फड़ व्यापारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. उनका कहना है कि जल्द मांगों को पूरा नहीं किया गया तो सभी ठेला फड़ व्यवसायी आंदोलन करेंगे.