ETV Bharat / state

पिथौरागढ़-चंपावत हाईवे पर अनियंत्रित वाहन ने मजदूरों को रौंदा, अस्पताल में भर्ती

चंपावत स्थित बाराकोट खोल्का के पास एक अनियंत्रित वाहन ने काम कर रहे मजदूरों को रौंद दिया, जिस कारण कई मजदूर घायल हो गए.

workers-injured
मजदूरों को रौंदा
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 5:34 PM IST

Updated : Jan 19, 2020, 6:18 PM IST

चंपावत: पिथौरागढ-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाराकोट खोल्का के पास अनियंत्रित वाहन ने रोड किनारे काम कर कई मजदूरों को रौंदकर घायल कर दिया. इस दौरान वाहन में बैठे यात्रियों को भी चोटें आई हैं. सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहाघाट भेजा गया.

रविवार को पिथौरागढ़ से लोहाघाट की ओर आ रहा एक वाहन बाराकोट खोल्का के पास अनियंत्रित हो गया. वाहन ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर दीवार बनाने का काम कर रहे मजदूरों को रौंद डाला. हादसा देखकर आसपास के लोग सहायता के लिए आ गए. पिथौरागढ़ की ओर जा रहे लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहाघाट भेजा गया.

ये भी पढ़ें: श्रीनगर: राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने किया बायकाट

घायलों में मजदूर जसवंत पंवार (27 वर्ष) निवासी बाहराल मध्यप्रदेश, दुर्गा(11 वर्ष), राजा (20 वर्ष), कुंदन (3 वर्ष) घायल हो गए. इसके अलावा वाहन में बैठे खटीमा जा रहे पिथौरागढ़ निवासी भीम सिंह(89 वर्ष), गजेंद्र सिंह(50 वर्ष), ज्योति (35 वर्ष) और निर्मला (50 वर्ष) को चोटें आई हैं. आसपास के लोगों के मुताबिक, वाहन चालक तेज स्पीड से आ रहा था.

चंपावत: पिथौरागढ-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाराकोट खोल्का के पास अनियंत्रित वाहन ने रोड किनारे काम कर कई मजदूरों को रौंदकर घायल कर दिया. इस दौरान वाहन में बैठे यात्रियों को भी चोटें आई हैं. सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहाघाट भेजा गया.

रविवार को पिथौरागढ़ से लोहाघाट की ओर आ रहा एक वाहन बाराकोट खोल्का के पास अनियंत्रित हो गया. वाहन ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर दीवार बनाने का काम कर रहे मजदूरों को रौंद डाला. हादसा देखकर आसपास के लोग सहायता के लिए आ गए. पिथौरागढ़ की ओर जा रहे लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहाघाट भेजा गया.

ये भी पढ़ें: श्रीनगर: राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने किया बायकाट

घायलों में मजदूर जसवंत पंवार (27 वर्ष) निवासी बाहराल मध्यप्रदेश, दुर्गा(11 वर्ष), राजा (20 वर्ष), कुंदन (3 वर्ष) घायल हो गए. इसके अलावा वाहन में बैठे खटीमा जा रहे पिथौरागढ़ निवासी भीम सिंह(89 वर्ष), गजेंद्र सिंह(50 वर्ष), ज्योति (35 वर्ष) और निर्मला (50 वर्ष) को चोटें आई हैं. आसपास के लोगों के मुताबिक, वाहन चालक तेज स्पीड से आ रहा था.

Intro: चम्पावत।
लोहाघाट । पिथौरागढ चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग में बाराकोट खोल्का के पास अनियंत्रित वाहन चालक ने रोड पर काम कर रहे कई मजदूरों को रोंदकर घायल कर दिया। इस दौरान वाहन में बैठे यात्रियों को भी चोट आई। सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहाघाट लाया गया।
रविवार को पिथौरागढ़ से लोहाघाट की ओर आ रही स्विप्ट डिजायर यूके 05 टीए 4077 बाराकोट खोल्का के पास अनियंत्रित हो गयी। वाहन ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर दीवार बनाने का कार्य कर रहे मजदूरों को रौंद डाला। Body:इस दौरान कई मजदूर वाहन के नीचे आ गए। आसपास के लोग हादसे को देखकर सहायता के लिए आये।पिथौरागढ़ की ओर जा रहे पप्पू वर्मा आदि की सहायता से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहाघाट भेजा गया। Conclusion:घायलों में मजदूर जसवंत पंवार(27) निवासी बाहराल मध्यप्रदेश, दुर्गा(11), राजा (20), कुंदन (3 ) घायल हो गए। इसके अलावा वाहन में बैठे खटीमा जा रह पिथौरागढ़ निवासी भीम सिंह(89),गजेंद्र सिंह(50), ज्योति (35) और निर्मला(50) को चोट आई हैं। आसपास के लोगों के मुताबित वाहन चालक तेज स्पीड से आ रहा था।
Last Updated : Jan 19, 2020, 6:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.