चंपावत: कोरोना काल में भी स्मैक तस्करी का कारोबार जोरों पर हैं. जिले की टनकपुर कोतवाली पुलिस ने एक तस्कर को 30 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. जिसकी किमत लाखों में आंकी गई है. आरोपी बरेली से स्मैक लेकर उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्र में सप्लाई करने की फिराक में था.
बता दें कि पुलिस लगातार स्मैक कारोबार पर अंकुश लगाने में जुटी हुई है. बीते रोज भी टनकपुर कोतवाली पुलिस ने खटीमा निवासी एक युवक को 50 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी बरेली से स्मैक लेकर सीमांत क्षेत्र में सप्लाई करता था.
पढ़ें- न्यूजीलैंड से लाया गया शिवम का शव, रुड़की में अंतिम संस्कार, 15 बार सीने पर चाकू से हुआ था वार
जिसके बाद आरोपी तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी लंबे समय से यूपी के बरेली से स्मैक लाकर खटीमा, बनबसा, टनकपुर और चंपावत में सप्लाई करता था. बीते दिनों पुलिस 50-50 ग्राम अवैध स्मैक तस्करों से बरामद करने में सफलता पाई थी.