ETV Bharat / state

40 लाख की अफीम के साथ नेपाली महिला तस्कर गिरफ्तार, NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

भारत-नेपाल मार्ग में सीमा स्तंभ संख्या सात के समीप एक महिला चेकिंग होती देख सवारी ढोने वाली बाइक से उतरकर पैदल ही बनबसा की ओर जाने लगी. शक होने पर एसएसबी और पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली तो कमर में बांधकर छिपाई गई दो किलोग्राम अफीम बरामद हुई.

अफीम के साथ नेपाली महिला तस्कर गिरफ्तार.
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 1:54 PM IST

चंपावत: जिले की बनबसा भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान टीम ने 2 किलो अफीम के साथ एक नेपाली मूल की महिला को गिरफ्तार किया है. साथ ही गिरफ्तार महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. टीम द्वारा पकड़ी गई अफीम की कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही है.

अफीम के साथ नेपाली महिला तस्कर गिरफ्तार.

सीमांत जिले के बनबसा स्थित भारत-नेपाल मार्ग पर संयुक्त चेकिंग के दौरान टीम ने एक नेपाली महिला को 2 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है. नेपाल से भारत की सीमा में प्रवेश करती महिला को टीम ने शक के आधार पर चेकिंग के लिए रोका तो महिला घबरा गई. इसके बाद टीम ने महिला से दो किलो अफीम बरामद की. इस अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 40 लाख बताई जा रही है.

आरोपी महिला ने बताया कि उसे इस अफीम को बनबसा में डिलीवर करना था, जहां से अफीम दिल्ली भेजी जानी थी. महिला को इस काम के लिए 10 हजार रुपये मिलने वाले थे. स्थानीय पुलिस क्षेत्राधिकारी के अनुसार, महिला से पूछताछ के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. साथ ही पकड़ी गई आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.

पकड़ी गई महिला का नाम लीला घरपी मगर (41 वर्ष) पुत्री प्रशांत पुन मगर बताया जा रहा है. नेपाल के कपिलवस्तु जिले के भवानपुर मोहल्ला सिवगड़ी वार्ड नं. 9 की रहने वाली है. आरोपी महिला नेपाल के इमलिया से रात्रिकालीन बस से शनिवार सुबह महेंद्रनगर पहुंची थी. तस्करों ने महिला को इस काम के लिए 5 हजार रुपये एडवांस दिए थे, जबकि पांच हजार रुपये उसे बनबसा पहुंचने पर देने की बात कही गई थी.

ये भी पढ़ें: सतपाल महाराज ने सीमांत गांवों को इनर लाइन से हटाने की मांग, अमित शाह को लिखा पत्र

सीओ बीसी पंत ने बताया कि भारत-नेपाल मार्ग में सीमा स्तंभ संख्या सात के समीप एक महिला चेकिंग होती देख सवारी ढ़ोने वाली बाइक से उतरकर पैदल ही बनबसा की ओर जाने लगी. शक होने पर एसएसबी और पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली तो कमर में बांधकर छिपाई गई दो किलोग्राम अफीम बरामद हुई.

बता दें कि सीमा पार नेपाल से तस्करी करने वाले अपराधियों की संख्या में पिछले कुछ दिनों में काफी इजाफा हुआ है. एसएसबी सूत्रों के मुताबिक, 10 जुलाई को यूपी के बहराइच से लगे नेपाल बॉर्डर में भी एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक वृद्ध नेपाली महिला को एक किलो आठ सौ ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया था. वहीं, 19 जून को बहराइच बॉर्डर में नेपाल पुलिस ने चार लोगों को 18 किलो 500 ग्राम अफीम के साथ पकड़ा था.

चंपावत: जिले की बनबसा भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान टीम ने 2 किलो अफीम के साथ एक नेपाली मूल की महिला को गिरफ्तार किया है. साथ ही गिरफ्तार महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. टीम द्वारा पकड़ी गई अफीम की कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही है.

अफीम के साथ नेपाली महिला तस्कर गिरफ्तार.

सीमांत जिले के बनबसा स्थित भारत-नेपाल मार्ग पर संयुक्त चेकिंग के दौरान टीम ने एक नेपाली महिला को 2 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है. नेपाल से भारत की सीमा में प्रवेश करती महिला को टीम ने शक के आधार पर चेकिंग के लिए रोका तो महिला घबरा गई. इसके बाद टीम ने महिला से दो किलो अफीम बरामद की. इस अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 40 लाख बताई जा रही है.

आरोपी महिला ने बताया कि उसे इस अफीम को बनबसा में डिलीवर करना था, जहां से अफीम दिल्ली भेजी जानी थी. महिला को इस काम के लिए 10 हजार रुपये मिलने वाले थे. स्थानीय पुलिस क्षेत्राधिकारी के अनुसार, महिला से पूछताछ के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. साथ ही पकड़ी गई आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.

पकड़ी गई महिला का नाम लीला घरपी मगर (41 वर्ष) पुत्री प्रशांत पुन मगर बताया जा रहा है. नेपाल के कपिलवस्तु जिले के भवानपुर मोहल्ला सिवगड़ी वार्ड नं. 9 की रहने वाली है. आरोपी महिला नेपाल के इमलिया से रात्रिकालीन बस से शनिवार सुबह महेंद्रनगर पहुंची थी. तस्करों ने महिला को इस काम के लिए 5 हजार रुपये एडवांस दिए थे, जबकि पांच हजार रुपये उसे बनबसा पहुंचने पर देने की बात कही गई थी.

ये भी पढ़ें: सतपाल महाराज ने सीमांत गांवों को इनर लाइन से हटाने की मांग, अमित शाह को लिखा पत्र

सीओ बीसी पंत ने बताया कि भारत-नेपाल मार्ग में सीमा स्तंभ संख्या सात के समीप एक महिला चेकिंग होती देख सवारी ढ़ोने वाली बाइक से उतरकर पैदल ही बनबसा की ओर जाने लगी. शक होने पर एसएसबी और पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली तो कमर में बांधकर छिपाई गई दो किलोग्राम अफीम बरामद हुई.

बता दें कि सीमा पार नेपाल से तस्करी करने वाले अपराधियों की संख्या में पिछले कुछ दिनों में काफी इजाफा हुआ है. एसएसबी सूत्रों के मुताबिक, 10 जुलाई को यूपी के बहराइच से लगे नेपाल बॉर्डर में भी एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक वृद्ध नेपाली महिला को एक किलो आठ सौ ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया था. वहीं, 19 जून को बहराइच बॉर्डर में नेपाल पुलिस ने चार लोगों को 18 किलो 500 ग्राम अफीम के साथ पकड़ा था.

Intro: स्लग - अफीम बरामद
-चालीस लाख रुपए कीमत की अफीम के साथ नेपाली महिला गिरफ्तार
स्थान - चंपावत

एंकर - चंपावत के बनवसा के भारत नेपाल बार्डर से एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने नेपाली महिला को दो किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में महिला ने कैरियर होने की बात कबूली और बताया कि 10 हजार रुपये में बनबसा तक पहुंचाने का सौदा तय हुवा था। बनबसा से अफीम दिल्ली भेजी जानी थी। आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
Body:वी.ओ - 1 - सीओ बीसी पंत ने बताया कि भारत-नेपाल मार्ग में सीमा स्तंभ संख्या सात के समीप एक महिला चेकिंग होती देख सवारी ढोने वाली बाइक से उतरकर पैदल ही बनबसा की ओर जाने लगी। शक होने पर एसएसबी और पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली तो कमर में बांधकर छिपाई गई दो किलोग्राम अफीम बरामद हुई।अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 40 लाख रुपये के करीब है। पकड़ी गई महिला का नाम लीला घरपी मगर (41) पुत्री प्रशांत पुन मगर है और नेपाल के कपिलवस्तु जिले के भवानपुर मोहल्ला सिवगड़ी वार्ड नौ की रहने वाली है। सीओ ने बीसी पंत ने महिला से की पूछताछ का हवाला देते हुए बताया कि पकड़ी गई महिला कैरियर है, जिसे नेपाल में किसी तस्कर ने बरामद अफीम देकर बनबसा पहुंचाने को कहा था,। लेकिन उसे बार्डर पर ही पकड़ लिया गया।
Conclusion:आरोपी महिला नेपाल के इमलिया से रात्रिकालीन बस से शनिवार सुबह महेंद्रनगर पहुंची थी। महिला से पूछताछ में अहम जानकारी मिली है, जिसकी तस्दीक कराई जा रही है। महिला को बताया गया था कि यह सामान बनबसा के रास्ते दिल्ली भेजा जाना है। तस्करों ने पांच हजार रुपये एडवांस दिए थे, जबकि पांच हजार रुपये उसे बनबसा पहुंचने पर देने की बात कही गई थी। अब पुलिस महिला से पुछताछ कर मुख्य तस्करों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
सीमा पार नेपाल से तस्करी करने वाले अपराधियों की संख्या में पिछले कुछ दिनों में काफी इजाफा हुआ है। एसएसबी सूत्रों के मुताबिक 10 जुलाई को यूपी के बहराइच से लगे नेपाल बार्डर में भी एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक वृद्ध नेपाली महिला को एक किलो आठ सौ ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया था। वहीं 19 जून को बहराइच बार्डर में नेपाल पुलिस ने चार लोगों को 18 किलो पांच सौ ग्राम अफीम के साथ पकड़ा था।
बाइट - 1 - बीसी पंत - सीओ टनकपुर चंपावत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.