चंपावत: जिले की बनबसा भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान टीम ने 2 किलो अफीम के साथ एक नेपाली मूल की महिला को गिरफ्तार किया है. साथ ही गिरफ्तार महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. टीम द्वारा पकड़ी गई अफीम की कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही है.
सीमांत जिले के बनबसा स्थित भारत-नेपाल मार्ग पर संयुक्त चेकिंग के दौरान टीम ने एक नेपाली महिला को 2 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है. नेपाल से भारत की सीमा में प्रवेश करती महिला को टीम ने शक के आधार पर चेकिंग के लिए रोका तो महिला घबरा गई. इसके बाद टीम ने महिला से दो किलो अफीम बरामद की. इस अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 40 लाख बताई जा रही है.
आरोपी महिला ने बताया कि उसे इस अफीम को बनबसा में डिलीवर करना था, जहां से अफीम दिल्ली भेजी जानी थी. महिला को इस काम के लिए 10 हजार रुपये मिलने वाले थे. स्थानीय पुलिस क्षेत्राधिकारी के अनुसार, महिला से पूछताछ के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. साथ ही पकड़ी गई आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.
पकड़ी गई महिला का नाम लीला घरपी मगर (41 वर्ष) पुत्री प्रशांत पुन मगर बताया जा रहा है. नेपाल के कपिलवस्तु जिले के भवानपुर मोहल्ला सिवगड़ी वार्ड नं. 9 की रहने वाली है. आरोपी महिला नेपाल के इमलिया से रात्रिकालीन बस से शनिवार सुबह महेंद्रनगर पहुंची थी. तस्करों ने महिला को इस काम के लिए 5 हजार रुपये एडवांस दिए थे, जबकि पांच हजार रुपये उसे बनबसा पहुंचने पर देने की बात कही गई थी.
ये भी पढ़ें: सतपाल महाराज ने सीमांत गांवों को इनर लाइन से हटाने की मांग, अमित शाह को लिखा पत्र
सीओ बीसी पंत ने बताया कि भारत-नेपाल मार्ग में सीमा स्तंभ संख्या सात के समीप एक महिला चेकिंग होती देख सवारी ढ़ोने वाली बाइक से उतरकर पैदल ही बनबसा की ओर जाने लगी. शक होने पर एसएसबी और पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली तो कमर में बांधकर छिपाई गई दो किलोग्राम अफीम बरामद हुई.
बता दें कि सीमा पार नेपाल से तस्करी करने वाले अपराधियों की संख्या में पिछले कुछ दिनों में काफी इजाफा हुआ है. एसएसबी सूत्रों के मुताबिक, 10 जुलाई को यूपी के बहराइच से लगे नेपाल बॉर्डर में भी एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक वृद्ध नेपाली महिला को एक किलो आठ सौ ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया था. वहीं, 19 जून को बहराइच बॉर्डर में नेपाल पुलिस ने चार लोगों को 18 किलो 500 ग्राम अफीम के साथ पकड़ा था.