चंपावत: लोहाघाट विकास खंड में दुग्ध उत्पादकों ने दूध के दाम बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन को रविवार रामलीला मैदान में बुजुर्ग पूरन सिंह की अध्यक्षता में किया गया. दुग्ध उत्पादकों ने बीते पांच साल से दूध के रेट नहीं बढ़ाने पर नाराजगी व्यक्त की.
दुग्ध उत्पादकों ने दूध के दाम पांच रुपए बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पूर्व में हर साल एसडीएम की मौजूदगी में दूध के दाम बढ़ाये जाते थे, लेकिन पांच साल से दुग्ध उत्पादकों की मांग के बाद भी दाम नहीं बढ़ाए गए. दुग्ध उत्पादकों ने यह भी कहा कि बीते पांच साल से गायों के चारे के दाम में तीन गुना की बढ़ोत्तरी हो गई है, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही एसडीएम से मुलाकात कर इस बारे में बात की जाएगी.
यह भी पढ़ें-फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा में धांधली को लेकर NSUI का प्रदर्शन, वन मंत्री आवास किया कूच, गिरफ्तार
दुग्ध उत्पादकों ने धमकी दी कि अगर एसडीएम से मिलने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होता है तो लोहाघाट के दुग्ध उत्पादक उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. वहीं दुग्ध उत्पादकों की मांग का सचिन जोशी, राजेन्द्र पुनेठा और भैरव राय ने समर्थन दिया.