चंपावत: जिले की पाटी पुलिस ने बिना लाइसेंस अवैध बंदूक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पाटी थानाध्यक्ष हरीश प्रसाद ने बताया कि ब्लॉक के रमक गांव में एक व्यक्ति के पास बिना लाइसेंस की बंदूक होने की सूचना मिली थी.
जिसके बाद पुलिस टीम ने रमक जाने वाली सड़क के पास चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान नंदाबल्लभ नाम के ग्रामीण के पास से 12 बोर की सिंगल बैरल अवैध बंदूक बरामद की गई. थानाध्यक्ष ने बताया नंदाबल्लभ ने यह बंदूक नानकमत्ता क्षेत्र से खरीदी गई थी और आरोपी इसका प्रयोग वह जंगली जानवरों के शिकार के लिए करता था.
पढ़ें: VIDEO VIRAL: हरिद्वार में सूखी नदी का रौद्र रूप, बह गईं दो कार
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.