ETV Bharat / state

पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुआ मां पूर्णागिरि मेला, श्रद्धालुओं को कोविड नियमों का करना होगा पालन - Poornagiri fair begins

टनकपुर में ऐतिहासिक पूर्णागिरि मेले का आगाज हो गया है. ठुलीगाड़ में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत विधिवत पूजा अर्चना कर मेले का शुभारंभ किया. मां पूर्णागिरि मेला 19 मार्च से 15 जून तक चलेगा.

POORNAGIRI FAIR
पूर्णागिरि धाम
author img

By

Published : Mar 19, 2022, 5:22 PM IST

Updated : Mar 19, 2022, 7:07 PM IST

टनकपुर: ऐतिहासिक पूर्णागिरि मेला का विधिवत शुभारंभ हो गया है. मां के जयकारों के बीच कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ठुलीगाड़ में विधिवत पूजा अर्चना करते हुए मेले का शुभारंभ किया. मां पूर्णागिरी मेला 19 मार्च से 15 जून तक चलेगा. चंपावत जनपद के टनकपुर में लगने वाले मां पूर्णागिरि मेले का आयोजन टनकपुर तहसील प्रशासन, मां पूर्णागिरि मंदिर समिति एवं जिला पंचायत चंपावत के द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है.

होली पर्व के बीच मां पूर्णागिरि धाम मेले में श्रद्धालु बड़ी संख्या में देवी मां के दर्शन कर रहे हैं. मंदिर समिति से जुड़े पुरोहितों का कहना है रोजाना करीब दो हजार से अधिक श्रद्धालु हर रोज धाम पहुंच रहे हैं. मां पूर्णागिरि मेला मजिस्ट्रेट एवं पूर्णागिरि तहसील के उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया के अनुसार लगभग तीन माह की अवधि तक लगने वाले मां पूर्णागिरि मेले की सभी तैयारियां प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई हैं.

पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुआ मां पूर्णागिरि मेला.

मेला क्षेत्र में पथ प्रकाश, सड़क, बिजली, पानी, शौचालय सहित सभी व्यवस्थाओं को संबंधित विभागों के द्वारा पूर्ण कर लिया गया है. साथ ही मेला क्षेत्र व टनकपुर में पार्किंग व अन्य मेला व्यवस्थाओं को पूर्व की बहुत ही संचालित किया जाएगा. मां पूर्णागिरि में देश भर से आने वाले तीर्थयात्रियों को कोविड गाइडलाइन के अनुसार दर्शन कराए जाने की व्यवस्था की गई है.
पढ़ें- हरिद्वार दौरे पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, दक्षिण-एशियाई देश शांति व सुलह संस्थान का किया उद्घाटन

मेला मजिस्ट्रेट हिमांशु कफल्टिया ने मां पूर्णागिरि धाम में आने वाले मेलार्थियों से कोविड गाइडलाइन का पालन करने, मास्क का प्रयोग करते हुए दर्शनों को करने की अपील की है. वहीं, इस बार मां पूर्णागिरी के दर्शन को भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, क्योंकि लगातार दो बार कोविड संक्रमण के चलते मेले का संचालन नहीं हो पाया था. जबकि, वर्तमान समय में पूर्व संक्रमण लगभग शून्य है.

टनकपुर: ऐतिहासिक पूर्णागिरि मेला का विधिवत शुभारंभ हो गया है. मां के जयकारों के बीच कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ठुलीगाड़ में विधिवत पूजा अर्चना करते हुए मेले का शुभारंभ किया. मां पूर्णागिरी मेला 19 मार्च से 15 जून तक चलेगा. चंपावत जनपद के टनकपुर में लगने वाले मां पूर्णागिरि मेले का आयोजन टनकपुर तहसील प्रशासन, मां पूर्णागिरि मंदिर समिति एवं जिला पंचायत चंपावत के द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है.

होली पर्व के बीच मां पूर्णागिरि धाम मेले में श्रद्धालु बड़ी संख्या में देवी मां के दर्शन कर रहे हैं. मंदिर समिति से जुड़े पुरोहितों का कहना है रोजाना करीब दो हजार से अधिक श्रद्धालु हर रोज धाम पहुंच रहे हैं. मां पूर्णागिरि मेला मजिस्ट्रेट एवं पूर्णागिरि तहसील के उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया के अनुसार लगभग तीन माह की अवधि तक लगने वाले मां पूर्णागिरि मेले की सभी तैयारियां प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई हैं.

पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुआ मां पूर्णागिरि मेला.

मेला क्षेत्र में पथ प्रकाश, सड़क, बिजली, पानी, शौचालय सहित सभी व्यवस्थाओं को संबंधित विभागों के द्वारा पूर्ण कर लिया गया है. साथ ही मेला क्षेत्र व टनकपुर में पार्किंग व अन्य मेला व्यवस्थाओं को पूर्व की बहुत ही संचालित किया जाएगा. मां पूर्णागिरि में देश भर से आने वाले तीर्थयात्रियों को कोविड गाइडलाइन के अनुसार दर्शन कराए जाने की व्यवस्था की गई है.
पढ़ें- हरिद्वार दौरे पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, दक्षिण-एशियाई देश शांति व सुलह संस्थान का किया उद्घाटन

मेला मजिस्ट्रेट हिमांशु कफल्टिया ने मां पूर्णागिरि धाम में आने वाले मेलार्थियों से कोविड गाइडलाइन का पालन करने, मास्क का प्रयोग करते हुए दर्शनों को करने की अपील की है. वहीं, इस बार मां पूर्णागिरी के दर्शन को भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, क्योंकि लगातार दो बार कोविड संक्रमण के चलते मेले का संचालन नहीं हो पाया था. जबकि, वर्तमान समय में पूर्व संक्रमण लगभग शून्य है.

Last Updated : Mar 19, 2022, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.