ETV Bharat / state

चंपावत में गुलदार ने स्कूटी सवारों पर किया हमला, एक महीने में 7 से 8 लोगों को कर चुका है घायल - चंपावत जिले में गुलदार

Guldar Terror in Champawat चंपावत जिले के सूखीढांग क्षेत्र में गुलदार के हमले का नया मामला सामने आया है. यहां गुलदार ने बाइक सवार दो लोगों का शिकार करने का प्रयास किया है. गुलदार के इस हमले में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. Champawat leopard Attack

Champawat leopard Attack
चंपावत में गुलदार का आतंक
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 26, 2023, 11:00 PM IST

चंपावत: उत्तराखंड के चंपावत जिले में गुलदार के आतंक का मामला सामने आया है. यहां गुलदार ने स्कूटी से जा रहे राहगीरों पर हमला किया. घायलों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटना देर शाम की बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक चंपावत जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सूखीढांग क्षेत्र निवासी पान सिंह और पूरन तिवारी किसी काम से बनबसा गए थे. शाम को दोनों स्कूटी पर वापस लौटे रहे थे. तभी बीच रास्ते में अचानक गुलदार ने उन पर हमला कर दिया. अपनी जान बचाने के लिए दोनों गुलदार के भिड़ गए, जिसके बाद गुलदार उन्हें छोड़कर झाड़ियों में भाग गया.

दोनों घायलों को 108 की मदद से टनकपुर उप जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां दोनों की उपचार चल रहा है. स्कूटी पर पीछे बैठे पूरन तिवारी को गंभीर चोटें आई है. घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी भी टनकपुर उप जिला चिकित्सालय पहुंचे.
ये भी पढ़ेंः चंपावत टनकपुर हाईवे पर सफर करने वाले रहें सावधान! लगातार घूम रहा गुलदार, ग्रामीणों में रोष

बूम रेंज के वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन ने बताया कि गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र में तीन पिंजरे और 8 कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं. गुलदार पिंजरे तक आकर वापस लौट जा रहा है, जिसकी जानकारी विभाग के उच्च अधिकारियों को दे दी गई है. गुलदार को पकड़ने के लिए ट्रेंकुलाइजर एक्सपर्ट को बुलाने की मांग की गई है.

बता दें कि बीते दो महीने से इलाके में गुलदार का आतंक देखने को मिल रहा है. एक महीने के अंदर गुलदार बाइक सवार राहगीरों पर गुलदार से सात से आठ बार हमला कर चुका है. गुलदार के हमले से एक स्थानीय महिला की मौत भी हो चुकी है, जिससे स्थानीय लोग काफी गुस्से में हैं. चंपावत के जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने भी इस गंभीर स्थिति को देखते हुए विभागीय अधिकारियों को जल्द से जल्द इस गुलदार को पकड़ने के निर्देश दिए हैं.

चंपावत: उत्तराखंड के चंपावत जिले में गुलदार के आतंक का मामला सामने आया है. यहां गुलदार ने स्कूटी से जा रहे राहगीरों पर हमला किया. घायलों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटना देर शाम की बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक चंपावत जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सूखीढांग क्षेत्र निवासी पान सिंह और पूरन तिवारी किसी काम से बनबसा गए थे. शाम को दोनों स्कूटी पर वापस लौटे रहे थे. तभी बीच रास्ते में अचानक गुलदार ने उन पर हमला कर दिया. अपनी जान बचाने के लिए दोनों गुलदार के भिड़ गए, जिसके बाद गुलदार उन्हें छोड़कर झाड़ियों में भाग गया.

दोनों घायलों को 108 की मदद से टनकपुर उप जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां दोनों की उपचार चल रहा है. स्कूटी पर पीछे बैठे पूरन तिवारी को गंभीर चोटें आई है. घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी भी टनकपुर उप जिला चिकित्सालय पहुंचे.
ये भी पढ़ेंः चंपावत टनकपुर हाईवे पर सफर करने वाले रहें सावधान! लगातार घूम रहा गुलदार, ग्रामीणों में रोष

बूम रेंज के वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन ने बताया कि गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र में तीन पिंजरे और 8 कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं. गुलदार पिंजरे तक आकर वापस लौट जा रहा है, जिसकी जानकारी विभाग के उच्च अधिकारियों को दे दी गई है. गुलदार को पकड़ने के लिए ट्रेंकुलाइजर एक्सपर्ट को बुलाने की मांग की गई है.

बता दें कि बीते दो महीने से इलाके में गुलदार का आतंक देखने को मिल रहा है. एक महीने के अंदर गुलदार बाइक सवार राहगीरों पर गुलदार से सात से आठ बार हमला कर चुका है. गुलदार के हमले से एक स्थानीय महिला की मौत भी हो चुकी है, जिससे स्थानीय लोग काफी गुस्से में हैं. चंपावत के जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने भी इस गंभीर स्थिति को देखते हुए विभागीय अधिकारियों को जल्द से जल्द इस गुलदार को पकड़ने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.