चंपावत: जिले में उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा में 10वीं व 12वीं कक्षा के मेधावी छात्र-छात्राओं को लडवाल फाउंडेशन और स्वतथान संस्था ने सम्मानित कर पुरस्कार दिए. इस दौरान 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में प्रथम आने वाले छात्र को 51 हजार, दूसरे स्थान पर आने वाले छात्र को 31 हजार और तीसरे स्थान हासिल करने वाले छात्रों को 21 हजार का नगद इनाम दिया गया.
बता दें कि चम्पावत जिले के बच्चों ने 12वीं की परीक्षा में राज्य में पहला स्थान और दसवीं की परीक्षा में चौथा स्थान प्राप्त किया है. 10वीं व 12वीं कक्षा के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मान देने के साथ लडवाल फाउंडेशन और स्वतथान संस्था ने बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले 100 से अधिक बच्चों को भी सम्मानित किया. साथ ही बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों के प्राचार्यों और उनके अभिवावकों को भी सम्मानित किया.
इस अवसर पर एसडीएम सदर अनिल गरबियाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी, आरसी पुरोहित ने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने और सफल होने के टिप्स दिए. मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित और एसडीएम सदर अनिल गरबियाल ने लडवाल फाउंडेशन और स्वतथान संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की. वहीं लडवाल फाउंडेशन के संस्थापक नरेन्द्र लड़वाल ने कहा कि वह आगे भी इसी तरह मेधावी और गरीब छात्र-छात्राओं की मदद करते रहेंगे.