चंपावत: पूरा विश्व इस वक्त कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए संघर्ष कर रहा है. इस बीच कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर, पुलिस, पर्यावरण मित्र और पत्रकार सभी अपने-अपने तरीके से इस महामारी से बचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. कोरोना को लेकर चंपावत क्षेत्र के एक पत्रकार का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ये पत्रकार लोगों से कोरोना की लड़ाई में सहयोग मांगते हुए जागरूकता का संदेश दे रहा है.
पत्रकार जगदीश राय द्वारा गाया गया ये गाना सभी को प्रेरित कर रहा है. क्षेत्र में हर कोई जगदीश के इस गाने की खूब तारीफ कर रहा है. जगदीश एक समाचार पत्र के संवाददाता हैं. जगदीश पहले भी समाज को जागरूक करने के काम करते रहे हैं.