चंपावतः उत्तराखंड में 11 अप्रैल को पहले चरण में ही लोकसभा के चुनाव होने हैं. चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के साथ प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है. इसी के तहत चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए बनबसा में भारत और नेपाल के अधिकारियों के बीच बैठक हुई. वोटिंग से 48 घंटे पहले ही भारत-नेपाल सीमाएं सील की जाएगी. वहीं, नेपाल के अधिकारियों ने चुनाव के दौरान पूरा सहयोग करने का भरोसा दिया.
बनबसा के एनएचपीसी के सभागार में रविवार को भारत और नेपाल के अधिकारियों ने लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक की. इस दौरान भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों ने नेपाल प्रशासन से सीमांत क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सहयोग करने की अपील की. जिसपर नेपाल के अधिकारियों ने लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया. वहीं, चुनाव के दौरान भारत-नेपाल सीमा पर विशेष चौकसी बरती जायेगी. जिससे चुनाव में शांति भंग ना हो.
ये भी पढ़ेंःगंगोत्री हाई-वे समेत कई मार्गों पर बढ़ा हिमस्खलन का खतरा, नेलांग रोड पर एवलांच ने बढ़ाई मुसीबत
चंपावत जिलाधिकारी रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दोनों देशों के बीच आपसी समन्वय के लिए बैठक की गई. बैठक में ये निर्णय लिया गया है कि मतदान से 48 घंटे पहले 9 अप्रैल के शाम 5 बजे से भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया जायेगा. जिससे कोई अराजक तत्व माहौल खराब ना करे. वहीं, नेपाल के सीमांत जिले कंचनपुर (महेंद्र नगर) के सीडीओ सुशील वैद्य ने कहा कि भारत में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने में नेपाल प्रशासन पूरा मदद करेगा.