ETV Bharat / state

इंडियन आइडल फेम पवनदीप राजन पहुंचे गृह जनपद चंपावत, हुआ भव्य स्वागत

टीवी सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' के प्रतिभागी पवनदीप राजन अपने घर चंपावत जिले के लोहाघाट पहुंचे. घर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया.

पवनदीप राजन पहुंचे चंपावत
पवनदीप राजन पहुंचे चंपावत
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 3:41 PM IST

Updated : Jul 1, 2021, 4:10 PM IST

चंपावत: टीवी रियलिटी शो (tv reality show) इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) के प्रतिभागियों को मेकर्स ने अपने घर भेजा है. शो में सबके चहेते कंटेस्टेंट पवनदीप राजन (contestant Pawandeep Rajan) को भी उनके घर चंपावत भेजा गया है, जहां लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान उनके फैंस ने बाइक रैली (bike rally) निकालकर उनका अभिनंदन किया.

बताया जा रहा है कि सिंगर्स को घर भेजने के पीछे एक बड़ी वजह है. मेकर्स ने तय किया है कि सभी सिंगर्स अपने होम टाउन जाकर आसपास के लोगों से वोट की अपील (vote appeal) करेंगे. साथ ही सोशल मीडिया (social media) पर भी अपने वीडियोज बनाकर पोस्ट करेंगे.

पवनदीप राजन पहुंचे चंपावत

लोहाघाट पहुंचने पर श्री राम सेवा सांस्कृतिक रामलीला कमेटी (Shri Ram Seva Cultural Ramlila Committee) और विधायक पूरन फर्त्याल (MLA Puran Fartyal) ने पवनदीप का भव्य स्वागत (grand welcome to pawandeep) किया. इस दौरान बाइक रैली के साथ युवाओं ने उनका भव्य स्वागत किया. रामलीला मंच में पवनदीप को शॉल ओढ़ाकर माला पहनाकर शुभकामनाएं दी गईं.

ये भी पढ़ें: CM तीरथ से मिले इंडियन आइडल शो के कंटेस्टेंट पवनदीप राजन

टीवी सिंगिंग रियलिटी शो (tv singing reality show) 'इंडियन आइडल 12' किसी न किसी कारणवश सुर्खियों में बना रहता है. टीवी शोज में इंडियन आडल टॉप रैंकिंग में है. चंपावत जिले के चौकी गांव निवासी पवनदीप राजन ने भी शो में धमाल मचा रखा है. उन्होंने शीर्ष प्रतिभागियों में अपना स्थान पक्का किया है.

बता दें कि पिछले तीन महीनों से शो की शूटिंग दमन में चल रही थी. वहां से सभी मुंबई वापस आए. जब कंटेस्टेंट्स मुंबई आए तो मेकर्स ने उन्हें घर जाने के लिए कहा. चंपावत जिले के साथ पूरे उत्तराखंड से पवनदीप को भरपूर समर्थन मिल रहा है. पवनदीप ने भी चंपावत पहुंचकर लोगों से वोटिंग लाइन खुलने पर वोट देने की अपील की.

चंपावत: टीवी रियलिटी शो (tv reality show) इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) के प्रतिभागियों को मेकर्स ने अपने घर भेजा है. शो में सबके चहेते कंटेस्टेंट पवनदीप राजन (contestant Pawandeep Rajan) को भी उनके घर चंपावत भेजा गया है, जहां लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान उनके फैंस ने बाइक रैली (bike rally) निकालकर उनका अभिनंदन किया.

बताया जा रहा है कि सिंगर्स को घर भेजने के पीछे एक बड़ी वजह है. मेकर्स ने तय किया है कि सभी सिंगर्स अपने होम टाउन जाकर आसपास के लोगों से वोट की अपील (vote appeal) करेंगे. साथ ही सोशल मीडिया (social media) पर भी अपने वीडियोज बनाकर पोस्ट करेंगे.

पवनदीप राजन पहुंचे चंपावत

लोहाघाट पहुंचने पर श्री राम सेवा सांस्कृतिक रामलीला कमेटी (Shri Ram Seva Cultural Ramlila Committee) और विधायक पूरन फर्त्याल (MLA Puran Fartyal) ने पवनदीप का भव्य स्वागत (grand welcome to pawandeep) किया. इस दौरान बाइक रैली के साथ युवाओं ने उनका भव्य स्वागत किया. रामलीला मंच में पवनदीप को शॉल ओढ़ाकर माला पहनाकर शुभकामनाएं दी गईं.

ये भी पढ़ें: CM तीरथ से मिले इंडियन आइडल शो के कंटेस्टेंट पवनदीप राजन

टीवी सिंगिंग रियलिटी शो (tv singing reality show) 'इंडियन आइडल 12' किसी न किसी कारणवश सुर्खियों में बना रहता है. टीवी शोज में इंडियन आडल टॉप रैंकिंग में है. चंपावत जिले के चौकी गांव निवासी पवनदीप राजन ने भी शो में धमाल मचा रखा है. उन्होंने शीर्ष प्रतिभागियों में अपना स्थान पक्का किया है.

बता दें कि पिछले तीन महीनों से शो की शूटिंग दमन में चल रही थी. वहां से सभी मुंबई वापस आए. जब कंटेस्टेंट्स मुंबई आए तो मेकर्स ने उन्हें घर जाने के लिए कहा. चंपावत जिले के साथ पूरे उत्तराखंड से पवनदीप को भरपूर समर्थन मिल रहा है. पवनदीप ने भी चंपावत पहुंचकर लोगों से वोटिंग लाइन खुलने पर वोट देने की अपील की.

Last Updated : Jul 1, 2021, 4:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.