चंपावत: गर्मियों का मौसम आते ही पहाड़ों में पेयजल की समस्या बढ़ने लगी है. जिसके चलते ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा ही हाल जिले के विभिन्न स्थानों में देखने को मिल रहा है, जहां पेयजल की कमी के चलते जल संस्थान टैंकरों से पानी की सप्लाई करने को मजबूर है.
बता दें कि जल संस्थान चंपावत, लोहाघाट, पाटी और बाराकोट में टैंकर व पिकअप के माध्यम से पेयजल की पूर्ति करा रहा है. विभाग ने 26 वाहन इस काम में लगाए हैं.
वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि 15 सालों से पानी की समस्या है, जिसके चलते लोगों को सारे काम छोड़ कर 2 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है. पानी की समस्या को लेकर कई बार संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया है, लेकिन किसी ने अभीतक अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई है.
मामले पर जल संस्थान के अवर सहायक अभियंता आरके वर्मा ने बताया कि जिले में बारिश कम होने से पेयजल स्रोत सूख गए हैं, जिससे जलापूर्ति में समस्या हो रही है. पेयजल की पूर्ति करने के लिए विभाग टैंकर और पिकअप के माध्यम से पानी की सप्लाई करवा रहा है.