ETV Bharat / state

मृत जंगली सुअर के साथ चार गिरफ्तार, वन विभाग ने दर्ज किया मुकदमा - खटीमा में जंगली सुअर के मांस के साथ चार गिरफ्तार

टनकपुर में शारदा वन रेंज कर्मियों ने गश्ती के दौरान चार आरोपियों को मृत जंगली सूअर के साथ पकड़ा. मामले में वन विभाग ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 6:39 PM IST

खटीमा: वन प्रभाग टनकपुर स्थित शारदा वन रेंज कर्मियों ने गश्त के दौरान चार संदिग्ध युवकों को पकड़ा. तलाशी लेने पर इन आरोपियों के पास से जंगली सूअर का मांस बरामद हुआ. जिसके बाद वन विभाग ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया.

चंपावत जिले के टनकपुर स्थित शारदा वन रेंज अंतर्गत बस्तियां गांव के समीप रात में गश्ती के दौरान वन विभाग की टीम को चार युवक रोड के किनारे खड़े दिखाई दिए. शक होने पर वन विभाग की टीम ने उनसे पूछताछ की. इस दौरान टीम ने इन युवकों के पास एक कट्टा देखा, जिसके अंदर कुछ भरा हुआ था. शक होने पर उसको देखा तो उसके अंदर एक जंगली जानवर मरा हुआ मिला.
ये भी पढ़ें: रुड़की में सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

जिसके बाद वन विभाग की टीम चारों युवकों को कट्टा सहित शारदा वन रेंज चौकी लेकर पहुंची. जहां कट्टा देखने पर पता चला कि उसमें जंगली सूअर है. जिसे चारों मारकर कहीं ले जा रहे थे. शारदा वन रेंज चौकी के रेंजर महेश सिंह बिष्ट ने बताया हमारी टीम लगातार हाथियों की देखरेख के लिए रात्रि गश्त कर रही है. गश्त के दौरान हमें रात में चार संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़े, जिनके पास एक कट्टा था. उस कट्टे में कुछ भरा हुआ था.

हमारी टीम उन चारों युवकों और उस कट्टे को लेकर रेंज चौकी पहुंचे. जहां कट्टे में देखा तो एक जंगली सूअर मरा हुआ था. उन चारों युवकों को रेंज चौकी में रखा गया. साथ ही वन अधिनियम के अंतर्गत जो भी अग्रिम कार्रवाई होगी वह कार्रवाई की जा रही है.

खटीमा: वन प्रभाग टनकपुर स्थित शारदा वन रेंज कर्मियों ने गश्त के दौरान चार संदिग्ध युवकों को पकड़ा. तलाशी लेने पर इन आरोपियों के पास से जंगली सूअर का मांस बरामद हुआ. जिसके बाद वन विभाग ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया.

चंपावत जिले के टनकपुर स्थित शारदा वन रेंज अंतर्गत बस्तियां गांव के समीप रात में गश्ती के दौरान वन विभाग की टीम को चार युवक रोड के किनारे खड़े दिखाई दिए. शक होने पर वन विभाग की टीम ने उनसे पूछताछ की. इस दौरान टीम ने इन युवकों के पास एक कट्टा देखा, जिसके अंदर कुछ भरा हुआ था. शक होने पर उसको देखा तो उसके अंदर एक जंगली जानवर मरा हुआ मिला.
ये भी पढ़ें: रुड़की में सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

जिसके बाद वन विभाग की टीम चारों युवकों को कट्टा सहित शारदा वन रेंज चौकी लेकर पहुंची. जहां कट्टा देखने पर पता चला कि उसमें जंगली सूअर है. जिसे चारों मारकर कहीं ले जा रहे थे. शारदा वन रेंज चौकी के रेंजर महेश सिंह बिष्ट ने बताया हमारी टीम लगातार हाथियों की देखरेख के लिए रात्रि गश्त कर रही है. गश्त के दौरान हमें रात में चार संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़े, जिनके पास एक कट्टा था. उस कट्टे में कुछ भरा हुआ था.

हमारी टीम उन चारों युवकों और उस कट्टे को लेकर रेंज चौकी पहुंचे. जहां कट्टे में देखा तो एक जंगली सूअर मरा हुआ था. उन चारों युवकों को रेंज चौकी में रखा गया. साथ ही वन अधिनियम के अंतर्गत जो भी अग्रिम कार्रवाई होगी वह कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.