चंपावत: काली कुमाऊं रेंज के अंतर्गत चंपावत के सिंगदा वन क्षेत्र में पिछले 4 दिनों से लगी आग को वन विभाग की टीम और स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझा दिया है. वन विभाग के मुताबिक सिंगदा के जंगल में चीड़ के पेड़ बड़ी संख्या में पाए जाते हैं. जिनकी वजह से आग चार दिनों तक धधकती रही थी.
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी: धराली के जंगल में लगी आग, SDRF ने किया काबू
वन रेंजर हेमचंद्र गहतोड़ी ने बताया कि सिंगदा के जंगलों में लगी हुई आग को वन विभाग ने बुझा दिया है. आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. वहीं, चार दिनों से लगी आग के चलते कई हेक्टेयर वन संपदा जलकर खाक हो गई है और वन्य जीवों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. वहीं, ग्रामीणों ने आग बुझने पर वन विभाग का शुक्रिया अदा किया.