चंपावत: जनपद के दूरस्थ क्षेत्र पंचेश्वर कोतवाली क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पिता-पुत्री के रिश्ते को कलंकित करने का काम किया है. आरोप शख्स अपने ही नाबालिग बेटी का काफी दिनों से शारीरिक शोषण कर रहा था. मामले का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग ने हिम्मत जुटा कर अपनी स्कूल टीचर को आपबीती सुनाई. जिसके बाद शिक्षिका पीड़ित को लेकर थाने पहुंची. जहां पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
चंपावत में पिता पर नाबालिग बेटी ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि शख्स काफी समय से अपनी बेटी का शारीरिक शोषण कर रहा था. आखिरकार पिता की हरकतों से तंग आकर में नाबालिग ने हिम्मत जुटाते हुए स्कूल शिक्षिका को अपने साथ हुई दुष्कर्म के बारे में बताया. जिसके बाद नाबालिग की तहरीर पर पंचेश्वर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: Roorkee Explosion: ई रिक्शा चालक का बड़ा खुलासा, इस वजह से पटाखा फैक्ट्री में हुआ था विस्फोट
पंचेश्वर कोतवाली प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि हाई स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा के साथ स्कूल शिक्षिका और चाइल्ड हेल्प लाइन के लोग कोतवाली पहुंचे. जहां उन्होंने पूरे मामले की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया.
मामले की जांच उपनिरीक्षक मंदाकिनी राणा को सौंपा गया है. साथ ही छात्रा को मेडिकल परीक्षण के बाद नारी निकेतन भेजा गया है. पुलिस के पूछताछ में पता चला कि नाबालिग ने अपने साथ हुई घटना को मां और परिजनों भी बताया, लेकिन परिजनों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया.आरोपी पिता पिछले 5 महीनों से नाबालिग का शारीरिक शोषण कर रहा था.