चंपावत: देवीधुरा इलाके के गांधी चौराहे पर एक मृतका को न्याय दिलाने के लिए उसके पिता और भाई धरने पर बैठे हैं. मृतका के पिता का आरोप है ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर उनकी बेटी की हत्या की है. साथ ही कहा कि आरोपी पति द्वारा उनको भी धमकाया जा रहा है. वहीं, मृतका के पिता और भाई ने चंपावत पुलिस पर भी सहयोग न करने का आरोप लगाया है.
रितु के भाई विपिन चंद्र जोशी ने बताया कि रितु का ससुराल काशीपुर में है. विपिन के मुताबिक 22 मार्च को होली के दिन रितु के ससुराल वालों ने उसके ऊपर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया था. जिसमें उसकी मौत हो गई थी.
पढ़ें: डीएलएड परीक्षा के नियमों में फेरबदल, परीक्षार्थियों को मिलेगा फायदा
वहीं, रितु के पिता देवकी नंदन जोशी ने सुसराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि दहेज न देने की वजह से रितु के ससुरालवालों ने उसकी हत्या कर दी. रितु के पिता ने बताया कि इस मामले में 7 अप्रैल 2019 को काशीपुर के बांसखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई.