ETV Bharat / state

इंसाफ के लिए धरने पर बैठे पिता और भाई, पुलिस पर सहयोग न करने का आरोप

चंपावत के देवीधुरा इलाके के गांधी चौराहे पर एक पिता और भाई धरने पर बैठे हैं. पिता का कहना है कि दहेज के लिए उनकी बेटी की ससुराल वालों ने हत्या की है. लेकिन पुलिस मदद नहीं कर रही है.

न्याय के लिए धरने पर बैठे पिता और भाई.
author img

By

Published : Oct 26, 2019, 7:49 PM IST

चंपावत: देवीधुरा इलाके के गांधी चौराहे पर एक मृतका को न्याय दिलाने के लिए उसके पिता और भाई धरने पर बैठे हैं. मृतका के पिता का आरोप है ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर उनकी बेटी की हत्या की है. साथ ही कहा कि आरोपी पति द्वारा उनको भी धमकाया जा रहा है. वहीं, मृतका के पिता और भाई ने चंपावत पुलिस पर भी सहयोग न करने का आरोप लगाया है.

न्याय के लिए धरने पर बैठे पिता और भाई.

रितु के भाई विपिन चंद्र जोशी ने बताया कि रितु का ससुराल काशीपुर में है. विपिन के मुताबिक 22 मार्च को होली के दिन रितु के ससुराल वालों ने उसके ऊपर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया था. जिसमें उसकी मौत हो गई थी.

पढ़ें: डीएलएड परीक्षा के नियमों में फेरबदल, परीक्षार्थियों को मिलेगा फायदा

वहीं, रितु के पिता देवकी नंदन जोशी ने सुसराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि दहेज न देने की वजह से रितु के ससुरालवालों ने उसकी हत्या कर दी. रितु के पिता ने बताया कि इस मामले में 7 अप्रैल 2019 को काशीपुर के बांसखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई.

चंपावत: देवीधुरा इलाके के गांधी चौराहे पर एक मृतका को न्याय दिलाने के लिए उसके पिता और भाई धरने पर बैठे हैं. मृतका के पिता का आरोप है ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर उनकी बेटी की हत्या की है. साथ ही कहा कि आरोपी पति द्वारा उनको भी धमकाया जा रहा है. वहीं, मृतका के पिता और भाई ने चंपावत पुलिस पर भी सहयोग न करने का आरोप लगाया है.

न्याय के लिए धरने पर बैठे पिता और भाई.

रितु के भाई विपिन चंद्र जोशी ने बताया कि रितु का ससुराल काशीपुर में है. विपिन के मुताबिक 22 मार्च को होली के दिन रितु के ससुराल वालों ने उसके ऊपर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया था. जिसमें उसकी मौत हो गई थी.

पढ़ें: डीएलएड परीक्षा के नियमों में फेरबदल, परीक्षार्थियों को मिलेगा फायदा

वहीं, रितु के पिता देवकी नंदन जोशी ने सुसराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि दहेज न देने की वजह से रितु के ससुरालवालों ने उसकी हत्या कर दी. रितु के पिता ने बताया कि इस मामले में 7 अप्रैल 2019 को काशीपुर के बांसखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई.

Intro:
स्लग- दहेज हत्या
- गांधी चैराहे पर न्याय की मांग को लेकर पिता और भाई बैठे धरने पर
- बेटी पढाओं बेटी बचाओ अभियान पर उठाया सवाल

एंकर- चम्पावत देवीधुरा निवासी एक बुर्जुग पिता और मजबूर भाई गांधी चैराहे पर धरने पर बैठे हैं। उनका कहना है कि काशी पुर में उनकी बहन को ससुरालीयों और पति ने उसको पेट्रोल जला कर मार डाला। जहां आज सब दिपावली का पर्व हर्सोउल्लास से मना रहे हैं यह दोनो गांधी जी मूर्ती के नीचे धरने पर बैठै हैं।
22 मार्च को होली के दिन काशीपुर की घटना है लक्ष्मीपुर पट्टी मधुबन नगर बांसखेड़ा थाने के पास मृतक रितु जोशी जिसका मायका देवीधुरा है ससुराल कालूखाड में ससुराल था। काशीपुर में पती नीट की तैयारी कराने मृतका रितु को ले गया था। परिजनों का आरोप है कि रितु का दहेज उत्पीड़न किया गया है तथा ससुरालियों उसे पेट्रोल डाल कर जला दिया। 7 अप्रैल 2019 को मामला काशीपुर बांसखेडा थाने में दर्ज हुवा था। लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं मृतका के भाई विपिन चंद्र जोशी और पिता देवकीनंदन जोशी का कहना है कि
काशीपुर बांसखेडा थाने में 304 दहेज एक्ट के तहत मामला तो दर्ज किया गया परंतु अभी तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गयी है। आरोपी पति संजय पंगरिया द्वारा डराया धमकाया जा रहा है। चम्पावत पुलिस से भी पीडितों को सहयोग नहीं मिल रहा है।
बाइट 1- विपिन चंद्र जोशी मृतका का भाई
बाइट 2- देवकी नंदन जोशी रितु के पिता
Body:
स्लग- दहेज हत्या
- गांधी चैराहे पर न्याय की मांग को लेकर पिता और भाई बैठे धरने पर
- बेटी पढाओं बेटी बचाओ अभियान पर उठाया सवाल

एंकर- चम्पावत देवीधुरा निवासी एक बुर्जुग पिता और मजबूर भाई गांधी चैराहे पर धरने पर बैठे हैं। उनका कहना है कि काशी पुर में उनकी बहन को ससुरालीयों और पति ने उसको पेट्रोल जला कर मार डाला। जहां आज सब दिपावली का पर्व हर्सोउल्लास से मना रहे हैं यह दोनो गांधी जी मूर्ती के नीचे धरने पर बैठै हैं।
22 मार्च को होली के दिन काशीपुर की घटना है लक्ष्मीपुर पट्टी मधुबन नगर बांसखेड़ा थाने के पास मृतक रितु जोशी जिसका मायका देवीधुरा है ससुराल कालूखाड में ससुराल था। काशीपुर में पती नीट की तैयारी कराने मृतका रितु को ले गया था। परिजनों का आरोप है कि रितु का दहेज उत्पीड़न किया गया है तथा ससुरालियों उसे पेट्रोल डाल कर जला दिया। 7 अप्रैल 2019 को मामला काशीपुर बांसखेडा थाने में दर्ज हुवा था। लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं मृतका के भाई विपिन चंद्र जोशी और पिता देवकीनंदन जोशी का कहना है कि
काशीपुर बांसखेडा थाने में 304 दहेज एक्ट के तहत मामला तो दर्ज किया गया परंतु अभी तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गयी है। आरोपी पति संजय पंगरिया द्वारा डराया धमकाया जा रहा है। चम्पावत पुलिस से भी पीडितों को सहयोग नहीं मिल रहा है।
बाइट 1- विपिन चंद्र जोशी मृतका का भाई
बाइट 2- देवकी नंदन जोशी रितु के पिता
Conclusion:
स्लग- दहेज हत्या
- गांधी चैराहे पर न्याय की मांग को लेकर पिता और भाई बैठे धरने पर
- बेटी पढाओं बेटी बचाओ अभियान पर उठाया सवाल

एंकर- चम्पावत देवीधुरा निवासी एक बुर्जुग पिता और मजबूर भाई गांधी चैराहे पर धरने पर बैठे हैं। उनका कहना है कि काशी पुर में उनकी बहन को ससुरालीयों और पति ने उसको पेट्रोल जला कर मार डाला। जहां आज सब दिपावली का पर्व हर्सोउल्लास से मना रहे हैं यह दोनो गांधी जी मूर्ती के नीचे धरने पर बैठै हैं।
22 मार्च को होली के दिन काशीपुर की घटना है लक्ष्मीपुर पट्टी मधुबन नगर बांसखेड़ा थाने के पास मृतक रितु जोशी जिसका मायका देवीधुरा है ससुराल कालूखाड में ससुराल था। काशीपुर में पती नीट की तैयारी कराने मृतका रितु को ले गया था। परिजनों का आरोप है कि रितु का दहेज उत्पीड़न किया गया है तथा ससुरालियों उसे पेट्रोल डाल कर जला दिया। 7 अप्रैल 2019 को मामला काशीपुर बांसखेडा थाने में दर्ज हुवा था। लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं मृतका के भाई विपिन चंद्र जोशी और पिता देवकीनंदन जोशी का कहना है कि
काशीपुर बांसखेडा थाने में 304 दहेज एक्ट के तहत मामला तो दर्ज किया गया परंतु अभी तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गयी है। आरोपी पति संजय पंगरिया द्वारा डराया धमकाया जा रहा है। चम्पावत पुलिस से भी पीडितों को सहयोग नहीं मिल रहा है।
बाइट 1- विपिन चंद्र जोशी मृतका का भाई
बाइट 2- देवकी नंदन जोशी रितु के पिता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.