चंपावत: एसबीआई बैंक में पैसे निकालने गए एक पूर्व फौजी की हार्ट फेल होने से मौत हो गयी. घटना के बाद बैंक के अंदर अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर बैंक पहुंचे परिजनों द्वारा शव को ले जाया गया. बताया जा रहा है कि मृतक पहले से ही हार्ट पेशेंट थे.
मृतक का नाम दीवान सिंह बताया जा रहा है, जो सेना से रिटायर थे. वहीं चम्पावत बैंक में उनका पेंशन खाता चल रहा था. जानकारी के अनुसार जब वे खड़े होकर काउंटर पर पर्ची भर रहे थे. उसी समय अचानक उन्हें अटैक पड़ा और वे लड़खड़ा कर जमीन पर गिर पड़े. घटना के तुरंत बाद एक पास के ही एक कैमिस्ट को बुलाया गया. लेकिन तबतक उनकी मौत हो चुकी थी.
मौके पर पहुंचे कैमिस्ट ने बताया कि वे पहले से ही हार्ट पेशेंट थे और आज भी बैंक आने से पहले वे मेडिकल स्टोर से दवा लेकर आये थे.