चंपावत: मंगलवार को जिला मुख्यालय में (एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन) की जिला इकाई ने प्रमोशन में हो रही देरी के विरोध में मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया. इस दौरान एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नगेंद्र कुमार जोशी की अगुवाई में कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. कर्मचारियों का कहना है कि सरकार की ओर से प्रधान सहायक पद पर पदोन्नति सूची जारी नहीं की गई है, जिससे कर्मियों में रोष है.
दरअसल, पदोन्नति सूची जारी होने में हो रही देरी के विरोध में मंडलीय नेतृत्व में 30 जुलाई 2020 से चला आ रहा धरना आज छठे दिन भी जारी रहा. आज एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन शाखा चंपावत द्वारा खंड शिक्षाअधिकारी, उप शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालयों के में धरना प्रदर्शन किया गया.
पढ़े- अयोध्या मामला : मध्यस्थता के जरिए सुलझाने के कई बार किए गए थे प्रयास
इस दौरान एसोसिएशन के कर्मचारियों ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी के पदों पर द्वितीय सूची जारी करने, पदोन्नति संशोधन प्रकरणों पर कार्रवाई करने, प्रधान सहायक पद पर भर्ती में लाभ दिए जाने और लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने की मांग की है.