चंपावतः जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में प्रसिद्ध पूर्णागिरि मेले का आयोजन फिर से जिला पंचायत के माध्यम से किए जाने का निर्णय लिया गया है. जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया. बताया गया कि वर्ष 2011 से पूर्व की भांति ही जिला पंचायत की ओर से मेले का संचालन किया जाएगा.
![district panchayat board](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10467914_442_10467914_1612241523018.png)
जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय की अध्यक्षता और अपर मुख्य अधिकारी राजेश कुमार के संचालन में हुई बैठक में सदस्यों का कहना था कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले मेलों से जिला पंचायत की आय होती है. इन्हीं मेलों में मां पूर्णागिरि धाम का मेला भी शामिल है. लेकिन मेला क्षेत्र में गैर वानिकी कार्य के चलते न्यायालय के निर्देश पर 2011 से मेले का आयोजन मेला कमेटी की ओर से किया जा रहा है. जिससे जिला पंचायत की आय प्रभावित हो रही है.
पढ़ेंः खबर का असर: 992 सरकारी स्कूलों में मुकम्मल होगी पेयजल व्यवस्था, बच्चों को राहत
इस संबंध में मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री को भी पूर्व में अवगत कराया जा चुका है. बैठक में तय किया गया बोर्ड के प्रस्ताव की जानकारी जिलाधिकारी को दी जाएगी.