खटीमा: चंपावत विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) की भारी जीत के बाद यहां विकास कार्यों में तेजी आनी शुरू हो गई हैं. चंपावत के टनकपुर और बनबसा में नमामि गंगे टीम ने बूम घाट, किरौड़ा नाला व शारदा घाट का सर्वे किया. टनकपुर क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देने के लिए शारदा नदी के तट के निकट रिवर फ्रंट कार्य (Sharda River River Front Work) के साथ ही पर्यटन की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं.
सीएम द्वारा चंपावत के टनकपुर शारदा घाट को विकसित करने के लिए दिए गए निर्देशों के बाद टनकपुर में शारदा नदी के तट पर रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के कार्य व बनबसा में मोक्ष एवं स्नान घाट निर्माण कार्य हेतु सर्वे किया गया. सर्वे टीम ने टनकपुर पहुंच कर बूम घाट, किरौड़ा नाला व शारदा घाट का सर्वे किया, टनकपुर क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देने के लिए शारदा नदी के तट के निकट रिवर फ्रंट कार्य के साथ ही पर्यटन की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं.
पढ़ें-SDM ने होटलों का किया औचक निरीक्षण, 12 को नोटिस जारी कर किया गया तलब
टनकपुर के उपजिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि सर्वे टीम द्वारा टनकपुर में रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के कार्यों के सम्बन्ध में जानकारियां प्राप्त की गई. सर्वे टीम ने बनबसा मैत्री बैराज में स्नान एवं मोक्ष घाट के निर्माण कार्यों को लेकर भी सर्वे किया. साथ ही इस दौरान सर्वे टीम द्वारा बनबसा में स्नान एवं मोक्ष घाट विकसित किये जाने के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त गई है.