ETV Bharat / state

चंपावत उपचुनाव: 1061 मतदान कर्मियों की तैनाती, 14-15 मई को दी जाएगी ट्रेनिंग - उत्तराखंड चुनाव आयोग

चंपावत उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने 1061 मतदान कर्मियों की तैनाती तय कर दी है. 14 और 15 मई को सभी कर्मियों को ट्रेनिंग देकर जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी.

champawat-by election
चंपावत उपचुनाव
author img

By

Published : May 12, 2022, 10:01 AM IST

चंपावत/खटीमा: चंपावत उपचुनाव (Champawat by-election) को लेकर चुनाव आयोग अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है. उपचुनाव में सीएम पुष्कर सिंह धामी मैदान में हैं. 31 मई को मतदान सफलता पूर्वक संपन्न हो इसके लिए चंपावत जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने डीएम कार्यालय में मतदानकर्मियों का प्रथम रेंडमाइजेशन हुआ. इस दौरान चंपावत उपचुनाव के लिए कुल 1061 कर्मचारियों की तैनाती की गई है.

बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ मतदान और मतगणना की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की. जिलाधिकारी ने रेंडमाइजेशन में उपचुनाव के लिए 190 पीठासीन अधिकारी, 190 मतदान अधिकारी प्रथम, 348 मतदान अधिकारी द्वितीय और 303 तृतीय मतदान अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. इन अधिकारियों को 14 और 15 मई को मतदान की ट्रेनिंग देकर जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.
पढ़ें- चंपावत उपचुनाव के लिए BJP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, योगी और स्मृति मांगेंगे वोट

बता दें, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 9 मई को चंपावत उपचुनाव के लिए नामांकन भरा. 11 मई को कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने नामांकन किया. चंपावत सीट पर 31 मई को उपचुनाव होना है. चंपावत उपचुनाव का परिणाम 3 जून को आएगा. बता दें कि धामी के लिए बीजेपी से कैलाश गहतोड़ी ने अपनी सीट छोड़ी है. फरवरी में हुए मुख्य चुनावों में धामी अपनी परंपरागत खटीमा सीट से चुनाव हार गए थे.

चंपावत/खटीमा: चंपावत उपचुनाव (Champawat by-election) को लेकर चुनाव आयोग अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है. उपचुनाव में सीएम पुष्कर सिंह धामी मैदान में हैं. 31 मई को मतदान सफलता पूर्वक संपन्न हो इसके लिए चंपावत जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने डीएम कार्यालय में मतदानकर्मियों का प्रथम रेंडमाइजेशन हुआ. इस दौरान चंपावत उपचुनाव के लिए कुल 1061 कर्मचारियों की तैनाती की गई है.

बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ मतदान और मतगणना की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की. जिलाधिकारी ने रेंडमाइजेशन में उपचुनाव के लिए 190 पीठासीन अधिकारी, 190 मतदान अधिकारी प्रथम, 348 मतदान अधिकारी द्वितीय और 303 तृतीय मतदान अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. इन अधिकारियों को 14 और 15 मई को मतदान की ट्रेनिंग देकर जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.
पढ़ें- चंपावत उपचुनाव के लिए BJP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, योगी और स्मृति मांगेंगे वोट

बता दें, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 9 मई को चंपावत उपचुनाव के लिए नामांकन भरा. 11 मई को कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने नामांकन किया. चंपावत सीट पर 31 मई को उपचुनाव होना है. चंपावत उपचुनाव का परिणाम 3 जून को आएगा. बता दें कि धामी के लिए बीजेपी से कैलाश गहतोड़ी ने अपनी सीट छोड़ी है. फरवरी में हुए मुख्य चुनावों में धामी अपनी परंपरागत खटीमा सीट से चुनाव हार गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.