चंपावत/अल्मोड़ा/रामनगर: लॉकडाउन के बीच एक ओर पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में बसों को लेकर सरकार और कांग्रेस का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. वहीं बुधवार को प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर उपवास रखा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग है कि जिले भर में लॉकडाउन की अवधि में बिजली, पानी के बिल और प्राइवेट स्कूलों व कॉलेजों की फीस माफ की जाए.
यह भी पढ़ें-नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने भूखे जानवरों को खिलाया चारा, कहा- ऐसा करना पुण्य का काम
यही नहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों के कृषि ऋण को माफ करने की भी बात की. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने-अपने घरों के आंगन में सांकेतिक धरना दिया. युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सूरज प्रहरी ने कहा की वर्तमान में लागू लॉकडाउन के कारण आम लोगों की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर हो गई है.
अल्मोड़ा में भी कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
अल्मोड़ा जिला मुख्यालय स्थित कांग्रेस कार्यालय में में भी यूथ कांग्रेस ने सरकार से जनता के लिए 3 महीने के बिजली, पानी के बिल और बच्चों की स्कूल की फीस माफ करने की मांग को लेकर शान्तिपूर्ण तरीके से धरना दिया.इस मौके पर यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निर्मल रावत ने कहा कि लॉकडाउन के कारण लोग बेरोजगार हो चुके हैं, उनकी आर्थिक स्थिती काफी कमजोर हो चुकी है.
नैनीताल के रामनगर में भी कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
रामनगर तहसील परिसर में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर लॉकडाउन की अवधि में बिजली, पानी के बिल और प्राइवेट स्कूलों व कॉलेजों की फीस माफी की मांग की.इसके अतिरिक्त कांग्रेसियों ने सरकार को धमकी दी कि यदी उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी तो वे सरकार की नीतियों का पूरे प्रदेश में पुरजोर विरोध दर्ज करेंगे, सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे.
इस दौरान ज्येष्ठ प्रमुख संजय नेगी, विधानसभा अध्यक्ष गोपाल अधिकारी, गौरव बंगारी, अमितपाल सिंह, सुमित लोहनी, अमित कुमार, प्रशांत मनराल, सूरज प्रसाद, रवि जोशी, कैलाश चन्द्र, हर्षित उप्रेती समेत युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता धरने में मौजूद रहे
खुशी की बात यह रही कि इन सभी प्रदर्शनों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया.