चंपावतः कांग्रेस जिला स्तरीय सम्मेलन की सफलता के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा. ये निर्णय कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई बैठक में लिया गया. ये कमेटी जिले के सभी ब्लॉकों में बैठक कर कार्यकर्ताओं की राय जानेगी. जिला स्तरीय सम्मेलन में जिलाध्यक्ष का चुनाव किया जाना है, जो आगामी 21 मार्च को होगा.
बता दें कि रविवार को नगर पालिका सभागार में कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में आगामी 21 मार्च को होने वाले जिला स्तरीय सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा की गई. कांग्रेस नगर अध्यक्ष व पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला स्तरीय सम्मेलन के आयोजन के लिए कमेटी का गठन किया गया.
ये भी पढ़ेंः भराड़ीसैंण में बजट सत्र, राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा
वहीं, पूर्व जिलाध्यक्ष निर्मला गहतोड़ी को जिला स्तरीय सम्मेलन का संयोजक बनाया गया और यह तय किया गया कि संयोजक के नेतृत्व में कमेटी चंपावत, लोहाघाट, पाटी, बाराकोट, टनकपुर और बनबसा आदि क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं के साथ रायशुमारी करेगी. इसके अलावा कमेटी बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेगी. वहीं 21 मार्च से पूर्व सभी ब्लॉकों में बैठक संपन्न कराने पर सहमति बनी. सभी ब्लॉकों में बैठक के बाद होने वाली जिला स्तरीय बैठक में सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा.
प्रकाश मेहरा के संचालन में हुई बैठक में सभासद रोहित बिष्ट समेत कई लोग मौजूद रहे.