चंपावत: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय चंपावत दौरे पर माता पूर्णागिरि धाम के दर्शन के लिए बनबसा पहुंचे. आज सुबह चैत नवरात के शुभारंभ पर सीएम माता के दर्शन करेंगे. वहीं, बनबसा में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया.
सीएम धामी आज दो दिवसीय दौर पर चंपावत पहुंचे हैं. अपने दौरे पर धामी आज शाम बनबसा पहुंचे. जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी ने एक बार फिर से पुष्कर धामी को चंपावत सीट से चुनाव लड़ने का न्योता दिया. जिसका मौके पर मौजूद जनता ने भी समर्थन किया गया.
ये भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2022: शनिवार से चैत्र नवरात्रि शुरू, जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
वहीं, पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वह मुख्यमंत्री बनने के बाद सबसे पहले चंपावत जिले के दौरे पर आए हैं. इस दौरान वह आज सुबह माता पूर्णागिरि के दर्शनों को जाएंगे. साथ ही माता पूर्णागिरि मेले के सफल संचालन के लिए अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे.