ETV Bharat / state

देवीधुरा में CM धामी ने 'विश्व कल्याण महायज्ञ' में लिया हिस्सा, बाराही धाम की वेबसाइट की लॉन्च

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने आज चंपावत के मां बाराही धाम देवीधुरा में आयोजित पांच दिवसीय विश्व कल्याण महायज्ञ में शिरकत की. जहां उन्होंने पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की. सीएम धामी ने बाराही धाम की वेबसाइट का शुभारंभ तो हीरा वल्लभ जोशी की ओर से लिखित पुस्तक का विमोचन भी किया.

Maa Barahi Cosmetics
विश्व कल्याण महायज्ञ में सीएम धामी
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 10:02 PM IST

Updated : Jun 21, 2023, 10:21 PM IST

देवीधुरा में CM धामी ने 'विश्व कल्याण महायज्ञ' में लिया हिस्सा.

चंपावतः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत के देवीधुरा स्थित मां बाराही मंदिर में आयोजित विश्व कल्याण महायज्ञ में प्रतिभाग किया. इससे पहले उन्होंने मां बाराही के दर्शन किए, फिर विश्व कल्याण महायज्ञ में शामिल होकर प्रदेश और प्रदेशवासियों की खुशहाली का संकल्प कर हवन कुंड में आहुतियां समर्पित की. इस दौरान सीएम धामी ने 'श्री बाराही मंदिर देवीधुरा' पुस्तक का विमोचन किया. साथ ही बाराही मंदिर देवीधुरा की नई वेबसाइट का शुभारंभ भी किया.

Maa Barahi Cosmetics
विश्व कल्याण महायज्ञ में आहुति देते सीएम धामी

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अपने तय कार्यक्रम के अनुसार चंपावत के देवीधुरा पहुंचे. उनका हेलीकॉप्टर जीआईसी देवीधुरा में बने हेलीपैड पर उतरा. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी का गर्मजोशी से स्वागत किया. सीएम धामी ने हेलीपैड पर जनसैलाब को देखते हुए देवीधुरा मंदिर के लिए पैदल ही यात्रा की. इस दौरान उन्होंने चंपावत को आदर्श जिला तो उत्तराखंड को आदर्श राज्य बनाने की बात कही.
ये भी पढ़ेंः देवीधुरा में प्रसिद्ध है बग्वाल मेला, रक्षाबंधन पर होता है अद्भुत 'पत्थर युद्ध'

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उनकी सरकार लगातार महिलाओं के हित के लिए बेहतर कार्य कर रही है. साथ ही अभी तक 2,200 एकड़ सरकारी भूमि को अवैध अतिक्रमणकारियों के कब्जे से मुक्त करा लिया गया है. प्रदेश में किसानों के लिए अनेक योजनाएं सरकार की ओर से चलाई जा रही है. जिसके तहत 18,000 से ज्यादा पॉली हाउस लगाए जाएंगे. युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए होमस्टे योजना पर काम किया जा रहा है. जिसमें अभूतपूर्व सफलता भी मिली है.

Maa Barahi Cosmetics
'श्री बाराही मंदिर देवीधुरा' पुस्तक का विमोचन करते सीएम धामी

वहीं, सीएम धामी ने योग के फायदे भी गिनाए. उन्होंने कहा कि उनके जीवन में योग का बहुत महत्व है, उनकी हर सुबह योग के साथ ही शुरू होती है. अपनी दिनचर्या में योग को अपनाने से योगी ऊर्जावान बना रहता है. आज 21 जून यानी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है तो वहीं मां बाराही मंदिर में विश्व कल्याण के लिए महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. जिससे संकल्पित होकर चंपावत को आदर्श जिला बनाने के लिए काम करेंगे. यह मंदिर मानस खंड मंदिर माला प्रोजेक्ट के तहत जोड़ा जा चुका है.

CM Pushkar Dhami Participated in Vishwa Kalyan Mahayagya
बाराही धाम की वेबसाइट का शुभारंभ करते सीएम धामी

देवीधुरा में CM धामी ने 'विश्व कल्याण महायज्ञ' में लिया हिस्सा.

चंपावतः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत के देवीधुरा स्थित मां बाराही मंदिर में आयोजित विश्व कल्याण महायज्ञ में प्रतिभाग किया. इससे पहले उन्होंने मां बाराही के दर्शन किए, फिर विश्व कल्याण महायज्ञ में शामिल होकर प्रदेश और प्रदेशवासियों की खुशहाली का संकल्प कर हवन कुंड में आहुतियां समर्पित की. इस दौरान सीएम धामी ने 'श्री बाराही मंदिर देवीधुरा' पुस्तक का विमोचन किया. साथ ही बाराही मंदिर देवीधुरा की नई वेबसाइट का शुभारंभ भी किया.

Maa Barahi Cosmetics
विश्व कल्याण महायज्ञ में आहुति देते सीएम धामी

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अपने तय कार्यक्रम के अनुसार चंपावत के देवीधुरा पहुंचे. उनका हेलीकॉप्टर जीआईसी देवीधुरा में बने हेलीपैड पर उतरा. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी का गर्मजोशी से स्वागत किया. सीएम धामी ने हेलीपैड पर जनसैलाब को देखते हुए देवीधुरा मंदिर के लिए पैदल ही यात्रा की. इस दौरान उन्होंने चंपावत को आदर्श जिला तो उत्तराखंड को आदर्श राज्य बनाने की बात कही.
ये भी पढ़ेंः देवीधुरा में प्रसिद्ध है बग्वाल मेला, रक्षाबंधन पर होता है अद्भुत 'पत्थर युद्ध'

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उनकी सरकार लगातार महिलाओं के हित के लिए बेहतर कार्य कर रही है. साथ ही अभी तक 2,200 एकड़ सरकारी भूमि को अवैध अतिक्रमणकारियों के कब्जे से मुक्त करा लिया गया है. प्रदेश में किसानों के लिए अनेक योजनाएं सरकार की ओर से चलाई जा रही है. जिसके तहत 18,000 से ज्यादा पॉली हाउस लगाए जाएंगे. युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए होमस्टे योजना पर काम किया जा रहा है. जिसमें अभूतपूर्व सफलता भी मिली है.

Maa Barahi Cosmetics
'श्री बाराही मंदिर देवीधुरा' पुस्तक का विमोचन करते सीएम धामी

वहीं, सीएम धामी ने योग के फायदे भी गिनाए. उन्होंने कहा कि उनके जीवन में योग का बहुत महत्व है, उनकी हर सुबह योग के साथ ही शुरू होती है. अपनी दिनचर्या में योग को अपनाने से योगी ऊर्जावान बना रहता है. आज 21 जून यानी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है तो वहीं मां बाराही मंदिर में विश्व कल्याण के लिए महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. जिससे संकल्पित होकर चंपावत को आदर्श जिला बनाने के लिए काम करेंगे. यह मंदिर मानस खंड मंदिर माला प्रोजेक्ट के तहत जोड़ा जा चुका है.

CM Pushkar Dhami Participated in Vishwa Kalyan Mahayagya
बाराही धाम की वेबसाइट का शुभारंभ करते सीएम धामी
Last Updated : Jun 21, 2023, 10:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.