ETV Bharat / state

CM धामी ने चंपावत में 'स्मार्ट स्कूल स्मार्ट ब्लॉक' का किया शुभारंभ - चंपावत की खबरें

चंपावत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 'स्मार्ट स्कूल स्मार्ट ब्लॉक' कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके तहत पहले चरण में 137 स्कूलों को स्मार्ट बनाया जाएगा. स्मार्ट स्कूल स्मार्ट ब्लॉक को संपर्क फाउंडेशन की ओर से स्थापित किया जा रहा है. ताकि, छात्र खेल-खेल में ही पढ़ाई कर सकें.

CM Pushkar Dhami Launched Smart Schools
स्मार्ट स्कूल स्मार्ट ब्लॉक
author img

By

Published : May 11, 2023, 3:11 PM IST

Updated : May 11, 2023, 5:53 PM IST

स्मार्ट स्कूल स्मार्ट ब्लॉक का कार्यक्रम.

चंपावतः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज चंपावत में संपर्क फाउंडेशन की ओर से स्थापित 'स्मार्ट स्कूल स्मार्ट ब्लॉक' कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि पहले चरण में 137 स्कूल चिन्हित किए गए हैं. जिन्हें स्मार्ट बनाया जाएगा. जहां बच्चे खेल-खेल में ज्ञान हासिल कर पाएंगे. इसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं की बौद्धिक क्षमता का विकास करना है. वहीं, सीएम धामी ने इस पहल के लिए संस्था का आभार जताया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि संपर्क फाउंडेशन ने स्मार्ट स्कूल स्मार्ट ब्लॉक स्थापित करने की पहल शुरू की है. उन्गें आशा है कि संपर्क फाउंडेशन शिक्षा के क्षेत्र के कई नए आयामों को हासिल करता रहेगा. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के शुरू होने से चंपावत विकास के क्षेत्र में एक कदम और आगे बढ़ गया है. पहले चरण में 137 स्कूलों को स्मार्ट बनाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः 'अपणों स्कूल, अपणू प्रमाण' से दूर होगी छात्रों की समस्या, स्कूल में ही मिल जाएंगे सारे प्रमाण पत्र

सीएम धामी ने कहा कि जिस सामाजिक उद्देश्यों के लिए संपर्क फाउंडेशन की स्थापना की गई थी. उन उद्देश्यों को पूरा करने में अब तक फाउंडेशन के सदस्य सफल रहे हैं. संपर्क फाउंडेशन समाज के हर वर्ग के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के उद्देश्य को सार्थक कर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि विज्ञान और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर हम कम ऊर्जा के साथ ज्यादा काम कर सकते हैं.

वहीं, सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भारत को G20 की अध्यक्षता मिली है. पहले बड़े कार्यक्रम कुछ ही जगह पर आयोजित किए जाते थे, लेकिन आज वो कार्यक्रम सभी जगहों पर हो रहे हैं. उत्तराखंड को भी 3 बैठकों की मेजबानी मिली. जिसकी एक बैठक रामनगर में हो चुकी है, अब दो और बैठकें होनी है.

स्मार्ट स्कूल स्मार्ट ब्लॉक का कार्यक्रम.

चंपावतः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज चंपावत में संपर्क फाउंडेशन की ओर से स्थापित 'स्मार्ट स्कूल स्मार्ट ब्लॉक' कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि पहले चरण में 137 स्कूल चिन्हित किए गए हैं. जिन्हें स्मार्ट बनाया जाएगा. जहां बच्चे खेल-खेल में ज्ञान हासिल कर पाएंगे. इसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं की बौद्धिक क्षमता का विकास करना है. वहीं, सीएम धामी ने इस पहल के लिए संस्था का आभार जताया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि संपर्क फाउंडेशन ने स्मार्ट स्कूल स्मार्ट ब्लॉक स्थापित करने की पहल शुरू की है. उन्गें आशा है कि संपर्क फाउंडेशन शिक्षा के क्षेत्र के कई नए आयामों को हासिल करता रहेगा. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के शुरू होने से चंपावत विकास के क्षेत्र में एक कदम और आगे बढ़ गया है. पहले चरण में 137 स्कूलों को स्मार्ट बनाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः 'अपणों स्कूल, अपणू प्रमाण' से दूर होगी छात्रों की समस्या, स्कूल में ही मिल जाएंगे सारे प्रमाण पत्र

सीएम धामी ने कहा कि जिस सामाजिक उद्देश्यों के लिए संपर्क फाउंडेशन की स्थापना की गई थी. उन उद्देश्यों को पूरा करने में अब तक फाउंडेशन के सदस्य सफल रहे हैं. संपर्क फाउंडेशन समाज के हर वर्ग के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के उद्देश्य को सार्थक कर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि विज्ञान और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर हम कम ऊर्जा के साथ ज्यादा काम कर सकते हैं.

वहीं, सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भारत को G20 की अध्यक्षता मिली है. पहले बड़े कार्यक्रम कुछ ही जगह पर आयोजित किए जाते थे, लेकिन आज वो कार्यक्रम सभी जगहों पर हो रहे हैं. उत्तराखंड को भी 3 बैठकों की मेजबानी मिली. जिसकी एक बैठक रामनगर में हो चुकी है, अब दो और बैठकें होनी है.

Last Updated : May 11, 2023, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.