चंपावत: मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए जनपद में अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत थाना लोहाघाट पुलिस ने कढ़ाई देवी मन्दिर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने 3 किलो 100 ग्राम चरस बरामद किया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 30 लाख बताई गई है.
पढ़ें- डोईवाला में कई कौवों के मरने से दहशत, रुड़की में भी कई मुर्गियों की मौत
पूछताछ में अभियुक्त मान सिंह बताया कि उसने यह चरस घर में ही तैयार की है, जिसे वह टनकपुर, खटीमा, पीलीभीत और उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में बेचने के लिए ले जा रहा था. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ लोहाघाट थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.