चंपावत: जनपद में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले की पाटी थाने की पुलिस ने चेकिंग के दौरान 2 चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनसे 03 किलो 610 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने चरस तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.
मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस जिले में लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है. एसओ दीवान सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चेकिंग के दौरान गुमटी वालिक देवीधूरा के पास हरियाणा नंबर की रिट्ज गाड़ी पर पुलिस की नजर पड़ी. संदेह होने पर पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली. जहां से पुलिस को चरस बरामद हुई.
पढ़ें-ऋषिकेश मर्डर: मौत के बाद बेटी की आंखें की दान, अब रोशन होगी किसी और की दुनिया
एसपी धीरेन्द्र गुन्ज्याल ने जानकारी देते हुए बताया कि चरस की तस्करी में धरे गये दोनों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही तस्करी के लिए प्रयोग में लाये जा रहे वाहन को सीज कर दिया गया है. साथ ही एसपी ने बताया कि जिले में भांग की खेती करने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है.