चंपावतः जिला व्यापार संघ में चार पदों के लिए चुनाव संपन्न होने हैं. जिसे लेकर व्यापार संघ चुनाव को लेकर आज पत्रों की जांच पूरी हो गई है. लेकिन सभी पदों में एक-एक ही आवेदन होने से सभी पदों पर निर्वाचन निर्विरोध होना तय है. चंपावत व्यापार संघ के चुनाव प्रभारी एनडी गरकोटी और पर्यवेक्षक शंकर पांडे ने बताया कि बुधवार को सभी नामांकन पर पत्रों की जांच की गई. सभी प्रपत्र सही पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि चंपावत व्यापार संघ में इस बार 490 व्यापारियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है.
एनडी गरकोटी ने बताया कि एक नवंबर को सभी पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके बाद शपथ ग्रहण की तारीख तय की जाएगी.
पढ़ेंः प्रदेश प्रभारी ने उत्तराखंड कांग्रेस को दी धार, संगठन को दिए टिप्स
इस बार अध्यक्ष पद पर विजय चौधरी, उपाध्यक्ष पद पर सतीश तिवारी, सचिव पद पर नवल जोशी और कोषाध्यक्ष पद पर केदार जोशी का बनना तय है. यह चुनाव प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा करवाए जा रहे सभी पदाधिकारियों का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा.