ETV Bharat / state

शारदा नदी के टापू पर फंसे तीन नेपाली नागरिक, पुलिस ने किया सकुशल रेस्क्यू

author img

By

Published : Jun 19, 2021, 10:34 PM IST

चंपावत में पुलिस के जवानों ने जान पर खेलकर शारदा नदी के टापू पर फंसे तीन नेपाली नागरिकों को बचाया.

police-rescued-three-nepalese-citizens-trapped-in-sharda-river
शारदा के टापू पर फंसे तीन नेपाली नागरिक

चंपावत: जनपद बनबसा थाना क्षेत्र के फागपुर इलाके के पास शारदा नदी में बरसात के कारण जल स्तर बढ़ गया. जिसके कारण तीन नेपाली नागरिक नदी के बीच बने टापू पर फंस गये. नेपाली नागरिकों के परिजनों से तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद थाना बनबसा, टनकपुर, जल पुलिस, पीएसी तथा अग्निशमन टीमों को आवश्यक उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची. फिर नेपाली नागरिकों को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया.

इस रेस्क्यू अभियान में शारदा नदी के जानकार व राफ्टिंग बूम के प्रबंधक विनय अरोरा उर्फ मोनी बाबा को भी बनबसा पुलिस द्वारा रेस्क्यू अभियान में सहायता के लिए बुलाया. नदी का बढ़ा जलस्तर, अंधेरा होने के बाद भी पुलिस टीम ने रेस्क्यू अभियान जारी रखा.

पढ़ें- पढ़ें-खतरे के निशान पर नदियों का जलस्तर, मंडरा रहा खतरा

तेज बारिश, घने अंधेरे ऊबड़ खाबड़ पथरीले रास्तों से होते हुए लगभग 10 किलोमीटर दूर टनकपुर शारदा बैराज से टीम नदी में अपनी राफ्ट के सहारे शारदा टापू तक पहुंची. जिसके बाद रेस्क्यू उपकरणों और राफ्ट की सहायता से नदी के बीच मे फंसे हुए तीनों नेपाली नागरिकों राजेंद्र टम्टा (28 वर्ष), राम टम्टा(25), परमा तिरवा (35) को सकुशल बचाया गया.

चंपावत: जनपद बनबसा थाना क्षेत्र के फागपुर इलाके के पास शारदा नदी में बरसात के कारण जल स्तर बढ़ गया. जिसके कारण तीन नेपाली नागरिक नदी के बीच बने टापू पर फंस गये. नेपाली नागरिकों के परिजनों से तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद थाना बनबसा, टनकपुर, जल पुलिस, पीएसी तथा अग्निशमन टीमों को आवश्यक उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची. फिर नेपाली नागरिकों को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया.

इस रेस्क्यू अभियान में शारदा नदी के जानकार व राफ्टिंग बूम के प्रबंधक विनय अरोरा उर्फ मोनी बाबा को भी बनबसा पुलिस द्वारा रेस्क्यू अभियान में सहायता के लिए बुलाया. नदी का बढ़ा जलस्तर, अंधेरा होने के बाद भी पुलिस टीम ने रेस्क्यू अभियान जारी रखा.

पढ़ें- पढ़ें-खतरे के निशान पर नदियों का जलस्तर, मंडरा रहा खतरा

तेज बारिश, घने अंधेरे ऊबड़ खाबड़ पथरीले रास्तों से होते हुए लगभग 10 किलोमीटर दूर टनकपुर शारदा बैराज से टीम नदी में अपनी राफ्ट के सहारे शारदा टापू तक पहुंची. जिसके बाद रेस्क्यू उपकरणों और राफ्ट की सहायता से नदी के बीच मे फंसे हुए तीनों नेपाली नागरिकों राजेंद्र टम्टा (28 वर्ष), राम टम्टा(25), परमा तिरवा (35) को सकुशल बचाया गया.

For All Latest Updates

TAGGED:

Tanakpur
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.