चंपावत: जिले के पुलिस महकमे के द्वारा साइबर अपराधों की रोकथाम और अपराधियों पर अंकुश लगाने को लेकर लगातार प्रभावी काम किए जा रहे हैं. इसी क्रम में पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार हुए एक रिटायर्ड फौजी के 45 हजार रुपये वापस करवाए हैं.
बीते 31 जनवरी को मीना बाजार, लोहाघाट थाना क्षेत्र निवासी हेत सिंह पुत्र केदार सिंह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, साइबर ठग ने उनका रिटायर्ड फौजी को अपना दोस्त बता कर 20 हजार रुपये की मदद मांगी थी और फोन के माध्यम से ओटीपी भेज कर रुपए ट्रांसफर करने का आग्रह किया.
पढ़ें-टोल फ्री नंबर इस्तेमाल करने से पहले हो जाइए सावधान, वरना हो सकते हैं ठगी का शिकार
जिसके बाद हेत सिंह ने अज्ञात साइबर ठग को अपना दोस्त समझ कर 20 हजार रुपये साइबर ठग के खाते में ट्रांसफर कर दिए. जिसके बाद साइबर ठग ने बताया कि रुपये अभी खाते में नहीं पहुंचे हैं. जिसके बाद पीड़ित ने 25 हजार रुपये साइबर ठग के खाते में फिर से ट्रांसफर कर दिए.
वहीं, जब साइबर ठग फिर से पैसे नहीं पहुंचने की बात कही तो हेत सिंह को उस पर शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने तत्काल लोहाघाट थाने में इस घटना की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस साइबर सेल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आवेदक से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर संबंधित फोन पे नोडल से संपर्क किया. पुलिस के अनुसार हेत सिंह के खाते से निकाली गयी धनराशि 45 हजार विधिक कार्रवाई कर उनके खाते में वापस करा दी गई है.