चंपावत: देशभर में साइबर ठगी करने वाले टटलू गैंग के 2 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये लोग फेसबुक आईडी हैक कर देशभर में ठगी करते थे. लाखों रुपयों की ठगी करने वाले शातिर गैंग के 2 अन्तर्राज्यीय साइबर अपराधियों को मथुरा, अलवर, राजस्थान से चम्पावत पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
साल 2019 में लोहाघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत बसंतपुर सुखपुरा के रहने वाले श्यामेन्द्र प्रताप सिंह के रिश्तेदार की फेसबुक आईडी हैक कर एक लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई. जिस मामले में थाना लोहाघाट में मुकदमा दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में स्थापित किए जाएंगे 190 अटल उत्कृष्ट विद्यालय, CM त्रिवेंद्र ने दी मंजूरी
वहीं, दूसरा मामला साल 2020 में चम्पावत कोतवाली क्षेत्र का है. जहां भुवन चन्द्र पुनेठा की फेसबुक आईडी हैक कर उसके रिश्तेदारों से 20000 रुपये की धोखाधड़ी की गई. जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: रोड नहीं तो वोट नहीं, ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को लेकर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
मामलों के खुलासे को लेकर साइबर सेल ने फर्जी फोन-पे, गूगल-पे, पेटीएम व ऑनलाइन बैकों की डिटेल के माध्यम से अज्ञात अभियुक्तों की पहचान की गयी. अज्ञात अभियुक्त अलवर, राजस्थान एवं थाना गोवर्धन, मथुरा क्षेत्र से पाये गये. जिसके बाद पुलिस टीम को मथुरा अलवर, राजस्थान भेजा गया. जिसके बाद अभियुक्त साकिर (20), अभियुक्त तालिम खान (22) को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें: चंपावत: जंगल में अराजकतत्वों ने लगाई आग, लाखों की वन संपदा जलकर हुई राख
पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त अलवर, राजस्थान, गोवर्धन, मुथरा, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. ये स्थानीय गिरोह टटलू गैंग नाम से विख्यात है, जो साइबर अपराध फेसबुक आईडी हैक कर मैसेन्जर के माध्यम से धोखाधड़ी करते हैं.
ये भी पढ़ें: KBC में डॉ. अनिल जोशी ने पर्यावरण पर व्यक्त की चिंता, 'बिग बी' भी हुए कायल
ये लोग अपने गैंग को मथुरा, अलवर और राजस्थान से संचालित करते थे. ये लोग छोटे-छोटे गैंग बनाकर इस तरह की घटनाओं की अंजाम देते थे.