चम्पावतः जिला प्रशासन ने टनकपुर शहर में फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है. मामले में एसडीएम हिमांशु ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार, टनकपुर शहर का सौंदर्यीकरण और फुटपाथ पर टाइल्स बिछाई जानी है. इसलिए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.
टनकपुर में आज एसडीएम हिमांशु कफल्टिया के नेतृत्व में राजस्व विभाग और नगरपालिका की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत कर दी है. दरअसल, नैनीताल हाईकोर्ट के आदेशानुसार प्रशासन की टीम अतिक्रमणकारियों को पूर्व सूचना के बाद क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण हटा रही है.
पढ़ेंः 10 सेकंड के बयान से विवादों में फंसे CM त्रिवेंद्र, विपक्षी और आंदोलकारियों ने साधा निशाना
मामले में एसडीएम टनकपुर हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि उच्च न्यायालय में दायर एक पीआईएल के क्रम में फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. इसके अलावा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की घोषणा के अनुसार टनकपुर शहर का सौंदर्यीकरण और फुटपाथ पर टाइल्स बिछाया जाना सुनिश्चित है. इसलिए इस संदर्भ में अतिक्रमण हटाने की सूचना पहले दे दी गई थी. उसी क्रम में आज से टीम अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रही है.