चंपावत: जिला अस्पताल में मेडिकल स्टाफ को बायो मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट का तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. बुधवार को प्रशिक्षण के अंतिम दिन देहरादून से आए विशेषज्ञों ने डॉक्टरों से लेकर पर्यावरण मित्रों को प्रशिक्षित किया. प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ.आरके जोशी ने कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमण के दौर में पीड़ितों के उपचार में लगे मेडिकलकर्मियों के लिए बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण करना बेहद संवेदनशील है.
मेडिकलकर्मियों को मेडिकल वेस्ट निस्तारण की जानकारी दी गई. इसलिए जिला अस्पताल के समस्त स्टाफ को अलग-अलग चरणों में बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिए प्रशिक्षित किया गया है.
पढ़ें: मॉनसून के 7 दिन बाद जागा नगर निगम, फुटपाथ विक्रेताओं पर की कार्रवाई
इस दौरान देहरादून से आई डॉ. दीक्षा शर्मा और डॉ. सरोज मिंहास ने कोरोना संक्रमण के चलते मेडिकल स्टाफ को पीपीई किट, मास्क, ग्लव्स, फेसमास्क सहित अन्य बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण की जानकारी पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से दी. इस मौके पर अस्पताल के सभी डॉक्टर और कर्मचारी मौजूद रहे.