खटीमा: नेपाल में कैसीनों (Casino in Nepal) खेलने जाने वालों पर पुलिस टेढ़ी नजर बनाए हुए है. बनबसा पुलिस ने नेपाल जाने वालों का डाटा बनाना शुरू कर दिया है. कैनाल की जमीन पर अपनी गाड़ियां छोड़ नेपाल गए लोगों की सात गाड़ियों को पुलिस ने सीज (Khatima Police Action) किया है. बिना उचित कारण के बार-बार नेपाल जाने वालों पर पुलिस नजर बनाए हुई है और सख्त कार्रवाई अमल में ला रही है.
चंपावत जनपद के सीमांत क्षेत्र बनबसा से लगने वाली भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा (India Nepal International Border) के निकट स्थित कैनाल कॉलोनी मैदान में खड़ी अज्ञात गाड़ियों की सूचना पर एसओ बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस टीम द्वारा कैनाल ग्राउंड (Khatima Canal Ground) का निरीक्षण कर अवैध रूप से पार्क सात वाहनों को क्रेन से खिंचवा कर सीज की.
वहीं मामले में बनबसा थाना अध्यक्ष (Banbasa Police Station President) लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि बनबसा पुलिस के द्वारा अनावश्यक रूप नेपाल जाने वालों पर नजर रखी जा रही है. साथ ही बार-बार नेपाल जाने वाले सभी व्यक्तियों का डाटा तैयार किया जा रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि चौकी शारदा बैराज बनबसा द्वारा भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सघन चेकिंग की जा रही है. संदिग्ध व्यक्तियों की चेक किया जा रहा है. बता दें कि बीते कुछ समय से भारत से काफी संख्या में लोग नेपाल के महेंद्रनगर मे कसीनो खेलने जाते हैं, जिसके बाद पुलिस ने कमर कस ली है.