चमोली: थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत इन दिनों देवभूमि में सपरिवार निजी यात्रा पर हैं. बुधवार को सेना प्रमुख बिपिन रावत अपनी पत्नी और बेटी के साथ सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से जोशीमठ पहुंचे. साथ ही उन्होंने बदरीनाथ धाम के दर्शन किए. इससे अलावा उनकी पत्नी और बेटी ने औली के पर्यटक स्थलों का भ्रमण किया. जबकि सेना प्रमुख ने सेना के गेस्ट हाउस में ही सैन्य अधिकारियों के साथ पूरा दिन बिताया.
यह भी पढ़ेंः अब दो से ज्यादा बच्चे वाले भी लड़ सकेंगे पंचायत चुनाव, हाईकोर्ट ने सरकार के आदेश पर लगाई रोक
औली में सेना प्रमुख की पत्नी और बेटी ने गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा औली में संचालित चीयर लिफ्ट से औली के बुग्यालों का दीदार किया. वहां उन्होंने करीब एक घंटे का समय बिताया और जोशीमठ स्थित सेना के गेस्ट हाउस में वापस लौट आए.
इसके बाद गुरुवार सुबह सेना प्रमुख ने परिवार के साथ बदरीनाथ मंदिर के दर्शन किए. इससे पहले सेना प्रमुख के जोशीमठ क्षेत्र पहुंचते ही आर्मी कैम्पस को जीरो जोन घोषित कर दिया गया था. मीडियाकर्मियों को भी निजी दौरे का हवाला देते हुए आर्मी कैम्पस में घुसने की अनुमति नहीं दी गई.