टनकपुर: स्वतन्त्रता दिवस के मद्देनजर चंपावत जिले से सटी भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम किये गये हैं. दोनों देशों से आने जाने वाले लोगों की सघन तलाशी लेने के निर्देश दिये गये हैं. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को और भी चाक चौबंद कर दिया गया है. पुलिस और अर्धसैनिक बल को अर्लट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं.
भारत-नेपाल सीमा से लगी चेक पोस्ट पर अक्सर संदिग्ध गतिविधयां देखने को मिलती हैं. कुछ दिन पहले चार चीनी नागरिकों को अवैध रूप से घुसपैठ करते हुए पकड़ा गया था. जिसके चलते रक्षाबंधन और 15 अगस्त एक साथ होने पर सीमा पर भीड़ बढ़ सकती है.
यह भी पढे़-40 लाख की अफीम के साथ नेपाली महिला तस्कर गिरफ्तार, NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर ने बताया कि सीमा पर एसएसबी, सीआईएसएफ और सिविल पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से सीमा पर आने जाने वाले लोगों की सघन तलाशी की जा रही है. वहीं स्थानीय होटलों की भी तलाशी ली जा रही. इसके अलावा टनकपुर और बनबसा कोतवाली को सीमा क्षेत्र पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिये गये है.