चंपावत: महिला ने अपने ही गांव के एक युवक पर जबरदस्ती करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि गांव के ही रास्ते में चचेरे देवर ने 30 अक्टूबर को उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया. विरोध करने पर लाठी-डंडों से पिटाई कर उसका मंगलसूत्र छीन लिया.
ये पूरा मामला स्थानीय पटवारी के पास दर्ज कराया गया है. पीड़िता का कहना है कि राजस्व पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने पर निर्भया प्रकोष्ठ में भी शिकायत दर्ज की गई है.
पीड़ित महिला के अनुसार, पटवारी ने उसका मेडिकल भी कराया. लेकिन अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. पीड़ित महिला आंगनबाड़ी कार्यकत्री भी है. महिला का कहना है कि उसका पति दिल्ली में नौकरी करता है. आरोपी उसके साथ इससे पहले भी कई बार छेड़छाड़ कर चुका है. 30 अक्टूबर को नशे की हालत में उसने जबरदस्ती करने का प्रयास किया और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की.